पुष्कर मेले की समीक्षा बैठक सम्पन्न

pushkar newsअजमेर, 22 दिसम्बर। जिला कलक्टर डाॅ.आरूषी मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को पुष्कर मेले की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेले की व्यवस्थाओं तथा योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में पुष्कर के पौराणिक स्वरूप को बरकरार रखने तथा अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की प्रसिद्धि में वृद्धि करने के लिए सुझाव पर चर्चा की गई। स्थानीय गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए। जिनकी कार्ययोजना बनाकर अमल में लाने के लिए संबंधित विभागो ंको जिला कलक्टर द्वारा निर्देर्शित किया गया। पुष्कर नगर पालिका को निर्मल नगर पालिका तथा पाॅलिथीन मुक्त पुष्कर बनाने के लिए जिला कलक्टर ने उपस्थित व्यक्तियों का आव्हान किया।
पुष्कर सरोवर की पवित्राता सुनिश्चित करने के लिए इसमें गन्दे पानी का प्रवाह रोकने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री के.के.गोयल को निर्देशित किया गया। पुष्कर में बेसहारा पशुओं और भीक्षावृति करने वालों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए भी स्थानीय नागरिकों ने सुझाव दिए। नागरिकों ने पंचकुण्ड तक बस सेवा, गनाहेड़ा से तिलोरा तक की सड़क को दुर्घटना मुक्त करने के सुझाव भी सामने आए।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री सुरेश सिंह रावत , पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीना,, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. वीरेन्द्र गांधी, सहायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी, पुष्कर नगर पालिका कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्र यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!