जिला उद्योग केन्द्र में बैंकर्स की बैठक आयोजित

beawar samacharब्यावर, 22 दिसम्बर। भामाशाह रोजगार सृजन योजना-2015 के संबंध में आज जिला उद्योग केन्द्र ब्यावर में बैंकर्स के साथ बैठक सोमवार 21 दिसम्बर को आयोजित हुई। बैठक में योजना के माध्यम से बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध कराने, अनुदान की सुविधा आदि पर चर्चा हुई।
जिला उद्योग अधिकारी श्री प्रवीण मेहरा ने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत विभिन्न बैंक के प्रबन्धकों के साथ आयोजित बैठक में पंजीकृत बेरोजगार नवयुवकों, महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में सहायक निदेशक,जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर श्री रणवीर सिंह ने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना प्रदेश में गत 13 दिसम्बर 2015 से क्रियान्वित है। इस योजना के तहत सेवा व्यापार एवं उद्योग के लिए 5 से 10 लाख रूपये तक का ऋण साक्षात्कार के पश्चात् बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की सुविधा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। बैठक में बैंकर्स द्वारा योजना के तहत अधिक से अधिक बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
भामाशाह रोजगार सृजन योजना हेतु आवेदन
जिला उद्योग अधिकारी श्री प्रवीण मेहरा ने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना के आवेदन पत्रा आगामी 28 दिसम्बर 2015 से जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर से प्राप्त किये जा सकेंगे। योजना में पात्राता के लिए राजस्थान का निवासी हों, न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष हों, राजकीय व केन्द्रीय रोजगारमूलक अनुदान योजना में गत 5 वर्ष में लाभान्वित न हों, परिवार के सदस्य किसी भी वित्तीय संस्थान के दोषी न हों एवं परिवार की वार्षिक 6 लाख रूपये से अधिक न हो। साथ ही आवेदक रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है।
–00–

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना
निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यावर,22 दिसम्बर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत नगर परिषद ब्यावर द्वारा बीपीएल व निम्न आय वर्ग के परिवार के बेरोजगार युवाओं को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम चलाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किये गए हैं।
आयुक्त नगर परिषद श्री मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (एनयूएलएम) के तहत नगर परिषद सीमा क्षेत्रा में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना में बीपीएल , स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय एवं अन्य शहरी गरीब परिवार के युवक-युवतियों को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, फूड एण्ड बेवरेज, आॅटोमोबाईल रिपेयरिंग, सैल्स एसोसिएट, फ्रंट आॅफिस, रिसेप्शनिस्ट, आॅफिस काॅर्डिनेटर, अकाउन्टिंग, होस्पिटेलिटी असिस्टेन्ट आदि से संबंधित कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए नगर परिषद के एनयूएलएम कार्यालय के कमरा नं. 12 में सम्पर्क किया जा सकता है।
–00–

नवोदय परीक्षा 9 जनवरी को
ब्यावर, 22 दिसम्बर। अखिल भारतीय नवोदय चयन परीक्षा ब्लाॅक स्तर पर आगामी 9 जनवरी 2016 को प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।
प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल के अनुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा की परीक्षा राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित होगी। इस केन्द्र पर 136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्रा विद्यालय समय में स्थानीय प्रभारी व्याख्याता श्री गुरूशरण गोयल से प्राप्त कर सकते हैं।

error: Content is protected !!