अजमेर 30 दिसम्बर। अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के प्रबंधक श्री राधेश्याम मीना की अध्यक्षता मे ंबुधवार को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें बीपीएल प्रशिक्षणर्थियों के व्यय का पुनर्भरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अवगत कराया गया की संस्थान द्वारा कृषि, उत्पादन, प्रसंस्करण तथा सामान्य व्यवसायों के 50 बैच के 422 आशार्थियों का स्वरोजगार इस वित्तीय सत्रा में आरम्भ किया गया। इस अवसर पर मार्गदर्शी बैंक प्रबंधक श्री दिनेश मारवाह, उप क्षेत्रिय प्रबंधक पी.के. खण्डेलवाल, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री के.पी.सिंह तथा संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना उपस्थित थे।