अजमेर 30 दिसम्बर। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक के द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बैंक के अध्यक्ष श्री के.पी.सिंह ने बुधवार को पत्राकारों के साथ वार्तालाप करते हुए कही।
श्री सिंह ने कहा कि एक जनवरी को बैंक के स्थापना दिवस पर बजरंगगढ़ चैराहे से महावीर सर्किल, आगरा गेट, गांधी भवन, इण्डिया मोटर्स चैराह से जवाहर लाल नेहरू अस्पताल होते हुए सदभावना का संदेश देती रैली का आयोजन बैंक स्टाॅफ द्वारा किया जाएगा। बैंक कर्मियों द्वारा 2 जनवरी को स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत बैंक के आसपास साफ सफाई की जाएगी और 3 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वैशाली नगर स्थित प्रेस क्लब मे ं4 जनवरी को महारक्तदान शिविर का आयोजन होगा। बाल आश्रमों, वृदा आश्रमों एवं मूक बधिरों के लिए सेवा कार्य 5 जनवरी को सम्पन्न होगा। उन्हें आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करवायी जाएगी। ग्राहकों के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए बैंक की ग्राूमीण शाखाओं द्वारा 6 जनवरी को चैपालों का आयोजन किया जाएगा एवं इसी दिन क्षेत्राीय कार्यालय स्तर पर ग्राहक संगोष्ठी आयोजित होगी। सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बैंक की ग्रामीण शाखाएंे 7 जनवरी को स्वास्थ्य जांच
शिविरो का आयोजन भी करेगी। क्षेत्राीय कार्यालय स्तर पर 8 जनवरी को सेवानिवृत पात्रा कर्मियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। स्थापना दिवस कार्यक्रमों के श्रृंखला के अन्त में
विभिन्न व्यवसायिक आयामों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं का पुरस्कार वितरण समारोह 9 जनवरी को विजय लक्ष्मी पार्क अजमेर में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्थापना सप्ताह के दौरान मोबाईल बैंकिंग सेवा आरम्भ की जाएगी। बैंक के ग्राहक मोबाईल के द्वारा अपने घर बैठे खातों में अन्तरण तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकेगे। मोबाईल एटीएम वैन लाॅन्च की जाएगी। इसमें एटीएम सहित शाखा पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी वाली मोबाईल वैन विभिन्न सथानों पर जाकर वित्तीय साक्षरता तथा एटीएम उपयोग को बढ़ावा देने कर कार्य करेगी। इस अवसर पर नए 50 एटीएम की स्थापना की जाएगी जिससे ग्राहकों को उनकी शाखा के पास ही एटीएम सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बैंक द्वारा 60 गांवों को गोद लिया जाएगा इन गांवों की शत प्रतिशत बैंकिंग आवश्यकताओं की पूर्ति बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार स्वयं सहायता समूहों के साथ क्रेडिट लिंकेज कैम्प आयोजित होंगे।
इस अवसर पर बैंक की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के 21 जिलों में 12 क्षेत्राीय कार्यालयों, 732 सीबीएस शाखाओं, एक विस्तार पटल, 37 अनुषंगी कार्यालयों, 1503 बैंक मित्रों तथा एटीएम के माध्यम से 70 लाख ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जार रही है। बैंक का व्यवसाय 17 हजार 150 करोड़ तथा साख जमा अनुपात 80.10 प्रतिशत है। बैंक के द्वारा 93.31 प्रतिशत ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रा में प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा मार्च 2015 में 127 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया। प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना के तहत 68.95 करोड़ के ऋण वितरित किए गए। प्रधानमत्राी जनधन योजना अन्तर्गत 20 लाख परिवारों को बैंक से जोड़ा गया। बैंक मार्च 2016 तक 75 लाख ग्राहकों के 750 शाखाओं के माध्यम से 20 हजार करोड़ के व्यवसाय के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (समन्वय) श्री अंजनी कुमार दीपक भी उपस्थित थे।
