सूचना केन्द्र सभागार अजमेर का सांस्कृतिक हृदय -प्रो. जाट

सूचना केन्द्र में सभागार के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मित बरामदे का लोकार्पण
केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने की शिरकत

sanwar lal jat 7अजमेर 31 दिसम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि सूचना केन्द्र का सभागार अजमेर का सांस्कृतिक हृदय है। यहां पूरे जिले की सांस्कृतिक गतिविधियों को दशकों से प्रश्रय मिला है। इसे अब और गति मिलेगी। केन्द्र व राज्य सरकार राजस्थान के चंहुमुखी विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। आने वाले दिनों में इस विकास को और गति मिलेगी।
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत एवं अन्य अतिथियों ने आज सूचना केन्द्र अजमेर में सभागार जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मित बरामदे का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. जाट ने कहा कि अजमेर का सूचना केन्द्र कई दशकों से अजमेर की सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है। सभागार के जीर्णोद्धार से अब इन गतिविधियों को और तेजी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सरकार के कामकाज को आमजन तक पहुंचाने में एक अहम कड़ी है। अजमेर सूचना केन्द्र ने अपनी भूमिका को पूरी गम्भीरता के साथ अंजाम दिया है। राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में विभाग ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने हर क्षेत्रा में शानदार काम किया है। पेयजल और सड़कों सहित कई महत्वपूर्ण कार्य आमजन को राहत पहुंचाने के लिए किए गए है।
प्रो. जाट ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार अजमेर को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। आगामी दिनों मे ंअजमेर को हवाई अड्डे, स्मार्ट सिटी और अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर अजमेर व राजस्थान का विकास करेंगे। हम सब मिलकर तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेंगे।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में राज्य सरकार की विकास योजनाओं को लागू करने में अजमेर जिला अग्रणी रहा है। इन योजनाओं का प्रचार -प्रसार भी अजमेर में खूब रहा। अजमेर जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने प्रचार-प्रसार में शानदार भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि अजमेर सूचना केन्द्र का सभागार अपनी शानदार संास्कृतिक भूमिका के लिए जाना जाता हैै। शीघ्र ही यहां 90 लाख रूपए की लागत से ओपन थियेटर का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले को केन्द्र सरकार से भी कई अहम सौगाते मिली है। आगामी बजट में भी अजमेर को और अधिक लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि सूचना केन्द्र का सभागार अजमेर के रंगकर्मियों के लिए सुलभ स्थान रहा है। इसका और अधिक विकास किया जाना चाहिए। यहां का खुला रंगमंच भी विकसित किया जाना चाहिए। यहां सुविधाओं का और अधिक विस्तार हो।
श्रीमती भदेल ने कहा कि इसके विकास के साथ-साथ ही इसके रख-रखाव पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ शहरवासियों को मिलता रहे। उन्होंने कहा कि राज्यसरकार प्रदेश के विकास के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि अजमेर का सूचना केन्द्र अपनी स्थापना के शुरूआत से ही जिले के विकास का दर्पण रहा है। यहां का पुस्तकालय भी शहर के विद्यार्थियो ंएवं शोधार्थियों के लिए बेहद उपयोगी है। इसका लाभ शहर के लोगो ंको निरन्तर मिलता रहा है।
श्री लखावत ने कहा कि पत्राकारिता जगत के लिए भी सूचना केन्द्र राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी का अहम स्त्रोत है। अजमेर के सूचना केन्द्र ने इस संबंध में अपनी भूमिका का सफल निर्वहन किया है। उन्होंने इसके विकास की और अधिक संभावनाओें पर बल दिया।
इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि अजमेर को स्मार्ट व हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। अजमेर आगामी दिनों में एक साफ सुन्दर और व्यवस्थित शहर के रूप में नजर आएगा।
कार्यक्रम को संबोधित जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से किया जाता है। अजमेर जिला विभिन्न योजनाओं में बहुत अच्छी प्रगति कर रहा है। इस कार्य को और अधिक गति प्रदान की जाएगी।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग विभिन्न विकास योजना एवं जन कल्याणकारी कार्यों के प्रचार-प्रसार की अहम कड़ी है। अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एस.पी.मित्तल ने भी विभाग द्वारा जारी की जाने वाली सूचनाओं को महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर उप महापौर श्री संपत सांखला, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव सहायक निदेशक जन सम्पर्क श्री महेश चन्द शर्मा, सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री भानुप्रताप गुर्जर, श्री संतोष प्रजापति, श्री विनोद मोलपरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वर्तिका शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!