अजमेर में रेल सुविधाओं के विस्तार एवं नई ट्रेनों के लिए किया आग्रह।
रेल मंत्री ने रेल अधिकारियों को बुलाया और दिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश।
अजमेर । शिक्षा राज्यमंत्री प्रो0 वासुदेव देवनानी ने अजमेर में रेल सुविधाओं के विस्तार एवं नई ट्रेनों सहित अनेक मांगों पर रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु से नई दिल्ली स्थित रेल भवन में मुलाकात की।
प्रो0 देवनानी ने बताया कि रेल मंत्री से उन्होनें अजमेर रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर पाल बीचला-तोपदड़ा क्षेत्र की तरफ नए प्लेटफार्म व निकास द्वार का निर्माण कराकर टिकिट बुकिंग, रिजर्वेशन आदि व्यवस्थाऐं प्रारम्भ करने एवं मदार व दोराई में यात्री भार की अधिकता को देखते हुए सब स्टेशन बनाये जाने का आग्रह किया है।
उन्होनें बताया कि रेल मंत्री से हुई मुलाकात में उन्होनें से प्रधानमंत्री के स्वप्नों के अनुसार अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए रेल्वे को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने के लिए रेल्वे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं रेल सेवा विस्तार के सम्बन्ध में चर्चा की थी, इसके लिए अन्य प्लेटफार्म पर एक्सीलेटर लगाने, प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 में प्रसाधन सुविधाएं, प्रतीक्षालय के लिए आगामी बजट में आवश्यक वित्तीय प्रावधान करने की मांग की।
प्रो0 देवनानी ने बताया कि रेल्वे कारखाना का बजट बढ़ाकर इसमें विस्तार किए जाने एवं इससे युवाओं को रोजगार के अवसर बढने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। इसके साथ ही उन्होनें रेल्वे स्टेशन परिसर में वाहन पार्किग की समुचित व्यवस्था किए जाने का भी आग्रह किया है।
प्रो0 देवनानी ने बताया कि अजमेर- इन्दौर व अजमेर-चैन्नई के मध्य एक नई ट्रेन चलाने एवं जयपुर से अजमेर के बीच प्रातः 7 से 11 के बीच डेमू ट्रेन चलाये जाने का निवेदन भी किया है।
शिक्षा मंत्री प्रो0 देवनानी ने अजमेर-कोटा के मध्य एक नये रेल्वे ट्रेक, अजमेर-पुष्कर मार्ग को मेडता से जोडने, अजमेर-जोधपुर वाया बिलाडा होकर एक नया रूट प्रारम्भ करने, अजमेर से गंगानगर के मध्य रेल सुविधाओं के विस्तार किए जाने का आग्रह किया है।
उन्होनें बताया ेिक रेल मंत्री से हुई मुलाकात में अजमेर-निजामुद्दीन, अजमेर-हरिद्धार, अजमेर-हैदराबाद, अजमेर-अमृतसर, अजमेर-बैंगलूरू को प्रतिदिन एवं अजमेर-अहमदाबाद के मध्य दिन में एक अतिरिक्त ट्रेन संचालित किए जाने की जनता की मांग को भी रखा है।
उन्होनें बताया कि अजमेर-जम्मू तवी के मध्य चलने वाली पूजा एक्सप्रेस के लिए अजमेर के कोटे का पुनर्निर्धारण करने एवं यात्री भार को देखते हुए एक नई ट्रेन संचालित किए जाने का आग्रह किया है।
शिक्षा राज्यमंत्री प्रो0 देवनानी ने बताया कि रेल मंत्री से हुई मुलाकात ने उन्होनें उनके द्वारा उठाये गये सभी मुद्दांें पर सकारात्मक कार्यवाही के संकेत दिये हैं। रेल मंत्री ने रेल भवन में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों पर समुचित कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इसी दौरान रेल मंत्री ने अजमेर मण्डल के महाप्रबन्धक से उनके द्वारा दिये गये प्रस्तावों एवं मांगों पर क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अपने स्तर की आवश्यक कार्यवाही करने के लिए टेलीफोन पर निर्देशित किया।