भामाशाह नामांकन शिविर 8 जनवरी से

beawar samacharब्यावर, 4 जनवरी। नगर परिषद द्वारा भामाशाह नामांकन शिविर का चांदमल मोदी पुस्तकालय में आगामी 8 से 27 जनवरी तक आयोजन किया जाएगा। शिविर वार्डवार आयोजित होंगे।
आयुक्त नगरपरिषद ब्यावर श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार आगामी 8 जनवरी 2016 से चांदमल मोदी पुस्तकालय मंे वार्डवार भामाशाह नामांकन शिविर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे। शिविर के दौरान भामाशाह आई.डी., आधार कार्ड आई.डी., पी.पी.ओ.नम्बर, रसीद, बैंक बचत खाता संख्या, राशनकार्ड, खाद्य सुरक्षा संख्या, मोबाईल नम्बर आदि की सीडिंग का कार्य किया जाएगा, जिसमें शहर के अधिक से अधिक निवासी भाग लेकर सीडिंग का कार्य करवा सकेेंगे।
वार्डवार शिविर का आयोजन
आयुक्त नगर परिषद श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार 8 जनवरी को वार्ड नं. 1,2,3 व 4 के लिए भामाशाह नामांकन शिविर के तहत चांदमल मोदी पुस्तकालय में सीडिंग का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 11 जनवरी को वार्ड नं. 5,6,7 व 8, 12 जनवरी को वार्ड नं. 9,10,11 व 12, 13 जनवरी को वार्ड संख्या 13,14,15 व 16, 14 जनवरी को वार्ड नं. 17,18,19 व 20, 18 जनवरी को वार्ड नं. 21,22,23 व 24, 19 जनवरी को वार्ड नं. 25,26, 27 व 28, 20 जनवरी को वार्ड नं. 29, 30, 31 व 32, 21 जनवरी को वार्ड नं. 33,34,35 व 36, 22 जनवरी को वार्ड नं.37,38,39 व 40 एवं 27 जनवरी को वार्ड नं. 41,42,43,44 व 45 के लिए चांदमल मोदी पुस्तकालय में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित कर सीडिंग कार्य किया जाएगा। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 7 जनवरी को
ब्यावर,4 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के सभागार में गुरूवार 7 जनवरी को ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक प्रातः10 बजे से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागांे के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। –00–
गणतंत्रा दिवस की व्यवस्था हेतु आवश्यक बैठक 11 जनवरी को
ब्यावर,4 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्रा दिवस 2016 के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए आवश्यक बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सभागार में 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। –00–

विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 4 जनवरी। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. सेन्दड़ा फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण मंगलवार 5 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय सैदरिया) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण जालिया रोड़, सेन्दड़ा रोड़, मूलचन्द नगर, मोतीनगर, जाजोदिया नगर, पद्मावती काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, सेठ सावरिया, मयूर काॅलोनी, श्रीनाथ काॅलोनी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, गीता नगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, मुकेश नगर एवं महावीर काॅलोनी प्रथम, द्वितीय व तृतीय से संबंधित क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे। –00–
Attachments area
Preview attachment Pressnote 4 Jan. 2016 (1).doc
Word
Pressnote 4 Jan. 2016 (1).doc
97 KB

error: Content is protected !!