अजमेर, 04 जनवरी, 2016 । जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलक्टर सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें भिनाय एवं मसूदा क्षे़त्रा में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधिेकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत करवाया गया कि इस सप्ताह 152 अवैध नल कनेक्शन हटाये गये तथा आदतन अवैध नल कनेक्शन धारकों के विरूद्ध निकटवर्ती पुलिस थाने में एफआरआई दर्ज करवाई गई।
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण (कनवर्जेन्स) से विविध विभागों में कार्यरत श्रमिकों की समीक्षा के दौरान सार्वजनिक निर्माणा विभाग को भिनाय, केकड़ी और सरवाड़ के लिए अभी मस्टरोल जारी करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने अवगत करवाया कि आरोग्य राजस्थान के अन्तर्गत 64 शिविरों के माध्यम से 11723 मरीजों को उपचार उपलब्ध करवाया गया। शिविरों से 850 गम्भीर रोगियों को उपयुक्त चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर किया गया। जिले में वर्तमान में डेंगू और मलेरिया रिर्पोट नहीं हो रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चैहान, कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्री मती कुमुदनी शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।