अजमेर 08 जनवरी। मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम पंचायत योजना की समीक्षा बैठक शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में दोपहर तीन बजे आयोजित होगी।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी राजेष कुमार चौहान ने बताया कि बैठक में जिले के मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम पंचायत योजनान्तर्गत चयनित हाथीखेड़ा, जूनियां, मसूदा, तिलाना, आसन, भदूण एवं सूरसूरा ग्राम पंचायतों में पूर्ण , प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्यो पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। बैठक में विकास कार्यो से संबधित सभी कार्यकारी विभागों एवं एजेन्सीयों के अधिकारीगण उपस्थित रहेगें।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770