कला प्रदर्शनी देख दर्शक अभिभूत

चितेरी चिड़क्लियां कला प्रदर्शनी में क्ले मॉडलिंग पर कार्यशाला आज

_MG_0084 copy_MG_0046 copyलोक कला संस्थान की और से सूचना केंद्र में आयोजित चितेरी चिड़क्लियां कला प्रदर्शनी में शनिवार को खासी संख्या में कलाप्रेमी, बुद्धिजीवी, विद्यार्थी और नागरिक पहुंचे। 18 महिला कलाकारों की और से प्रदर्शित चित्र देख कर अभिभूत हुए। अजमेर में पहली बार हुए इस प्रकार के आयोजन की सराहना करते हुए दर्शको ने कलाकारों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया और एक स्थान पर अनेक थीम का कार्य भी देखा।

शनिवार को स्केचिंग पर कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमे आर्टिस्ट जय शर्मा ने स्केचिंग के गुर सिखाये इस दौरान थ्रीडी इफेक्ट्स, ज्योमैट्री, कम्पोजीशन, भाव भंगिमा, पेंसिल स्टॉक्स आदि की बारीकियां बतायी। अलका शर्मा ने नाइफ पेंटिंग्स का प्रशिक्षण देते हुए राजस्थानी ग्रामीण जीवनशैली के चित्र बनाये। इस अवसर पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी देखी और चित्र प्रतियोगिता व कला से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को राजकीय संग्रहालय की कस्टोडियन रूमा आज़म, केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार जैन व दूरसंचार विभाग के पूर्व अधीक्षक आर. सी. सीतलानी ने पुरस्कृत किया।
प्रदर्शनी के संयोजक संजय कुमार सेठी ने बताया की प्रदर्शनी में स्कूल कॉलेज की छात्राएं, गृहणीयां व कामकाजी महिलाओ ने भाग लिया है जिनमे कुछ परिपक्व और कुछ नवोदित कलाकार है। मिनाक्षी मंगल और प्रियंका सेठी ने मांडना कला, अलका शर्मा व दिव्या खत्री ने राजस्थानी जीवनशैली, इंदु खण्डेलवाल ने मैथली शैली में मछली के विवाह की रस्मे, रोमिना गर्ग ने जेमिनी रॉय थीम पर डूडल वर्क, रीना मुखर्जी और ऋतू शिल्पी, आरज़ू सांखला, अनुप्रिया मुखर्जी, आकांक्षा शर्मा व कृतिका शर्मा ने डूडल वर्क में प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीव, लैंडस्केप, राशि चिन्ह, पोर्ट्रेट्स व मॉडर्न आर्ट, चांदनी जैन ने अफ्रीकन फिगर्स में मांडना का समावेश, एलिज़ाबेथ एंथोनी ने पुष्प व प्राकृतिक सौंदर्य, मुस्कान जैन ने मधुबनी शैली में राधा कृष्ण के अनेक स्वरुप, किरण खत्री ने दुर्लभ पक्षियों के जीवंत चित्र, नेहा कनोजिया व रूचि मेहता ने मॉडर्न आर्ट के जरिये वर्तमान परिवेश के चित्र प्रदर्शित किये है।
रविवार को 11.30 बजे क्ले मॉडलिंग पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) की मासिक बैठक महेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित की जायेगी।

error: Content is protected !!