अजमेर, 9 जनवरी । सीरत-ए-पाक व जुम्मा कमेटी उत्तर पश्चिम रेलवे के अध्यक्ष अब्दुल हफीज खान ने बताया कि पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव कैरिज कारखाना के एकता हॉल जौंसगंज अजमेर पर हमेशा की तरहां इस साल भी कौमी एकता के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला वंदना नौगिया, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, एस. एफ. हसन चिश्ती, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष असरार अहमद खान, नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, नसीराबाद के विधायक रामनारायण जी गुर्जर, सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल लोगों ने पैगम्बर इस्लाम की शान में अपने-अपने विचार रख उन्होनें उनके बताए हुए मार्गों पर चलने की अपील करते हुए कहा कि अजमेर के रहने वाले किस्मत के धनी है कि यहां पैगम्बर इस्लाम के भेजे हुए सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती जिन्होनें देशवासियों को पैगम्बर इस्लाम का संदेश देते हुए देश में कौमी एकता व भाईचारा रखने का पैगाम दिया। मुख्य वक्ता के रुप में प्रोफेसर जियाउद्दीन शमशी तरानी ने पैगम्बर इस्लाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कुरान व गीता के हवालों से संस्कृति में कई संदेश पैगम्बर इस्लाम की शान में बताए। जिस पर मौजूद लोगों ने सराहा। अब्दुल इस्माइल खान, हाजी सलीम, सलामुद्दीन, गुलाम नबी, हबीबुर्रहमान, आई.ए. सिद्दिकी, मोहम्मद अकरम, रउफ खान, पीर मोहम्मद एवं नदीम खान सहित बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के रेलवे कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कमेटी की जानिब से आए हुए अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया।