सांसद राठौड़ ने की आदर्श ग्राम तासोल के समुचित विकास की कवायद

केलवा से भावा वाया तासोल सड़क का होगा अपग्रेडेशन
रामसा योजना के तहत तासोल स्कूल का होगा विकास

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान सरकार को पत्र भेज कर सांसद आदर्श ग्राम योजना (sagy) के अंतर्गत चयनित पंचायत मुख्यालय सड़क के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भेज हे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने पत्र में लिखा की राजसमन्द संसदीय क्षेत्र 22 के ग्राम पंचायत तासोल को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया हे। उक्त पंचायत दो मुख्य राष्ट्रिय राजमार्गों 8 और 758 के मध्य स्थित हे। वर्तमान में चयनित आदर्श ग्राम पंचायत तासोल दोनों राष्ट्रिय राजमार्गों से केलवा से भावा वाया तासोल 21 किलोमीटर हे जिसकी चौड़ाई 3.75 मीटर चोड़ी ग्रामीण सड़क से जुड़ा हुआ हे इस मार्ग की चौड़ाई 3.75 सिंगल लेन से 5.50 मीटर इंटरमीडिएट किया जाना आवश्यक हे। राठौड़ ने कहा की सड़क चौड़ी और उपग्रेडेशन होने से दुर्घटनाएँ कम होगी और जनता को राहत मिलेगी।
वंही सांसद ने दूसरी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तासोल के लिए राजकीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रामसा योजना के तहत स्कूल के समुचित विकास के लिए योजना तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित की हे। योजना के तहत स्कूल में 12 कक्षा कक्ष, 1 बास्केटबॉल मैदान, लाइब्रेरी, लेबोरेट्री, और स्कूल की चारदीवारी के निर्माण प्रस्तावित हे।

error: Content is protected !!