राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की उपस्थिति में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर आयोजित होने वाले नव-चैतन्य कार्यशाला की तैयारियों के सम्बन्ध में सांसद कक्ष में बैठक आयोजित की गई। युवा दिवस के रूप में आयोजित होने वाले अराजनीतिक कार्यक्रम एंव कार्यशाला के संयोजक लिलेश खत्री और सह संयोजक कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता की। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की नव चैतन्य कार्यशाला 13 जनवरी बुधवार को द्वारिकाधीश महाविद्यालय में प्रातः 9 बजे से शुरू होगी जो तीन सत्रों में आयोजित होगी। जिसमे विद्यार्थियों, गणमान्य नागरिको, समाजसेवी, पत्रकार भी सम्मिलित होंगे। बैठक में महेश पालीवाल, सुरेंद् जोशी, गिरिजाशंकर पालीवाल, अमित विजयवर्गीय, प्रदीप खत्री, सुनील जोशी, ललित खींची,शंकर माली, हितेश जोशी, मोहन कुमावत, प्रवीण नंदवाना, सुभाष पालीवाल, धीरज पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल, रमेश खींची आदि समाजसेवी उपस्थित थे।
