आरपीएससी कार्यालय में पोषबड़ा प्रसादी का आयोजन

RPSC 450प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान लोक सेवा आयोग मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा आयोग कार्यालय में स्थित लोकेश्वर महादेव मन्दिर (राजस्थान लोक सेवा आयोग परिसर) में दिनांक 11-01-2016 (सोमवार) को 01ः00 बजे अपरान्ह में पोषबड़ा प्रसादी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आयोग के अधिकारियों/कर्मचारियों व आयोग के बाहर से पधारे भक्तजनों ने उक्त पोष बड़ा आयोजन में पूर्ण सद्भाव एवं सदाचार से बढ-चढकर अपनी भागीदारी व्यक्त की। लोकेश्वर महादेव के दरबार में आयोजन के समय शिव भक्तों/श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शनीय रही।

अध्यक्ष
मंत्रालयिक कर्मचारी संघ
राजस्थान लोक सेवा आयोग
अजमेर

error: Content is protected !!