चैनल V के डांस रियल्टी शो शाईन आफ इंडिआ का पहला ऑडिशन जयपुर मे 28 फरवरी को होगा .यह एक ऐसा शो है जिसमे 17 राज्य के 17 प्रमुख शहरो से 17 प्रतियोगी का चयन होगा और वाईल्ड कार्ड के जरिये 7प्रतियोगी चुने जायेंगे .यह शो 23 अप्रिल से वी चैनल पर आयेगा .
इस शो के पहले राउ न्ड के जज बालिका बधू फेम शीतल खांडाल ,गायिका सुजाता मजूमदार और कोरियोग्राफर रेमो (डबलू ) होंगे .पहले राउन्ड के जजमेंट के बाद मेगा राउन्ड के जज सरोज खान ,गोविंदा ,रवीना टंडन ,और बालिका बधू फेम शीतल खांडाल होंगी .इस शो के एंकर सीरियल वीरा फेम फार्नाज शेट्टी ,नफे खान और मोहित दुबे हैं .इस शो का निर्माण और निर्देशन राजेश कुमार कर रहे हैं .
renu sharma
