‘मैं विवेकानन्द हूँ‘ का हुआ विमोचन
अजमेर। केन्द्र भारती पत्रिका के सह संपादक व साहित्यकार उमेष कुमार चौरसिया के नये बाल उपन्यास ‘‘मैं विवेकानन्द हूँ‘‘ का लोकार्पण आज विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव किषोर टोकेकर ने आदर्षनगर स्थित प्रेमप्रकाष आश्रम में समिधा कार्यक्रम के तहत किया। इस अवसर पर केन्द्र के प्रान्त प्रमुख भगवान सिंह व सह संचालक षिवराज शर्मा विषिष्ट अतिथि के रूप में रहे। स्वामी विवेकानन्द के प्रेरणादायी जीवन व संदेषों को समाहित करते हुए चौरसिया ने अब तक तीन नाटक, सफलता के सूत्र व ओजस्वी भाषणों के संकलन सहित पाँच पुस्तकों की रचना की है। इस बाल उपन्यास में विवेकानन्द के बचपन से लेकर श्री रामकृष्ण से मिलन और माँ काली से साक्षात्कार तक किषोरावस्था तक के प्रेरक प्रसंगों को आत्मकथात्मक रूप में लिखा गया है। उल्लेखनीय है कि चौरसिया के 15 नाट्य संकलन तथा 7 संपादित व अन्य पुस्तकें प्रकाषित हुई हैं, वे सभी देषभर में लोकप्रिय हैं।
महेश शर्मा
नगर प्रमुख
संपर्क-9413224419