षाकम्भरी प्रकाट्य महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न

22 जनवरी को विषाल भजन संध्या व 23 को कवि सम्मेलन
surajpura newsस्ूरजपुरा, खारोल न्यूज सर्विस। दो दिवसीय षाकम्भरी प्रकाट्य महोत्सव को लेकर कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे षाकम्भरी मंदिर परिसर मे जय मॉषाकम्भरी नवयुवक मण्डल व षाकम्भरी सेवा समिति के तत्वाधान मे बैठक आयोजित की गई।षाकम्भरी सेवा समिति के अध्यक्ष किषन लाल,लालाराम खारोल,बजरंग खारोल ने बताया कि बैठक मे दो दिवसीयषाकम्भरी प्रकाट्य महोत्सव को लेकर टेन्ट व्यवस्था,मंदिर साजसज्जा,साफ सफाई, रोषनी,भोजन व्यवस्था,भजन संध्या व कवि सम्मेलन सहित अन्य व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी दी।इस दोरान मोहन खारोल, हंसराज खारोल,प्रभु खारोल,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण खारोल, सन्तोष खारोल, महावीर खारोल सहित अनेक मोजूद थे।
22 को विषाल भजन संध्या व 23 को कवि सम्मेलन
नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष घीसा लाल ,सचिव राजेष खारोल 22 जनवरी को विषाल भजन संध्या मे झंवर म्यूजिकल ग्रुुप भीलवाडा के भजन गायक कलाकार धर्मेन्द्र गावडी, डासंर पूजा व ममता, कॉमेडी कलाकार सुन्दर छेला द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। कवि दिनेष तिवाडी ने बताया कि 23 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन जयपुर से उमेष उत्साही,जहाजपुर से महेन्द्र मतवाला, सावर से कमलेषषर्मा,गुलाबपुरा से हेमन्त चौबे,सापला से राधेगोविन्द सेन,काछोला से राहुल, दिनेष तिवाडी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।

error: Content is protected !!