सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता आवश्यक – आशीष गुप्ता

IMG_20160112_164102ब्यावर, 12 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है।
श्री गुप्ता आज उपखण्ड अधिकारी कक्ष में 27वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (‘‘सड़क सुरक्षा – अमल का समय’’) 18 से 24 जनवरी के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी के कारण ही दुर्घटनाएं होती हैं जिसके कारण कई लोगों की जान तक चली जाती है। इस मौके पर उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम, वाहन चैकिंग, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं, वाहन पर रिफलेक्टर, सड़क सुरक्षा संबंधी किट का वितरण आदि के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली एवं निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का सभी के लिए काफी महत्व है अतः इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए शहर में हैलमेट पहनने की जागरूकता, हाॅर्न संबंधी नियमों की पालना, छोटे बच्चों को वाहन चलाने से रोकने, बालवाहिनी के नियमों की पालना आदि को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
जिला परिवहन अधिकारी श्री त्रिलोक चन्द मीना ने बताया कि प्रतिवर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका विषय ‘‘सड़क सुरक्षा – अमल का समय’’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि हमारा देश सड़क दुर्घटनाओं में प्रथम स्थान पर है। यहां प्रति मिनट एक सड़क हादसा एवं प्रति चार मिनट में सड़क हादसे में एक मृत्यु होती है अतः आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना नितान्त आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड ब्यावर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन 18 जनवरी को एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैेली के माध्यम से होगा। रैली में विद्यार्थी जागरूकता बैनर, तख्तियों व नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक करेंगे। इसी क्रम में 24 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर जागरूकता संबंधी वाहन रैली भी निकाली जाएगी। श्री मीना ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के चैराहों पर आमजन को पैम्फलेट आदि का वितरण कर जागरूक किया जाएगा। साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सड़क सुरक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में मानव अधिकार सुरक्षा समिति के श्री विजय वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत समिति द्वारा दुपहिया व चारपहिया वाहनचालकों को पैम्फलेट व स्टीकर का वितरण कर जागरूक किया जाएगा। ब्यावर कला मण्डल के श्री संजयसिंह गहलोत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रस्ताव दिया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजन करने की सहमति दी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह -ये कार्यक्रम होंगे
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 18 से 24 जनवरी तक जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत सिनेमा हाॅल,टीवी आदि पर सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप का प्रदर्शन, विद्यार्थियों की जागरूकता रैली, आॅटोरिक्शा के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी उद्घोषणा, विद्यालयों में व्याख्यान, निबन्ध,चित्राकला, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, प्रमुख मार्गाे पर सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर लगाना, सड़क सुरक्षा संबंधी किट का वितरण, रिफलेक्टर लगाना, प्रचार सामग्री का वितरण, वाहनों की चैकिंग, नम्बर प्लेट, फिटनेस आदि की चैंिकंग एवं वाहन रैली समेत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय, नगरपरिषद एवं पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधान एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!