अजमेर, 12 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नये वर्ष 2016 के लिये अपना ‘‘आॅन लाईन – आॅन टाईम’’ का संकल्प लिया है। विभिन्न परीक्षाएं सही समय पर आॅन लाईन आयोजित करना आयोग का मुख्य ध्येय रहेगा।
आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने बताया कि आयोग के संकल्प ‘‘आॅन लाईन – आॅन टाईम’’ की सफलतम शुरूआत 09 जनवरी से आयोजित तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता हेतु आयोजित संवीक्षा परीक्षा से हुई है जो देश की आॅन लाईन होने वाली संवीक्षा परीक्षा की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसमें 64 हजार 823 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं। पाँच दिवसीय यह परीक्षा राज्य के 08 जिला मुख्यालयों पर आयोजित हो रही है।
डाॅ. पंवार ने जानकारी दी कि वर्ष 2016 के लिये प्रारम्भिक तौर पर विभिन्न परीक्षाओं का कलैण्डर तैयार कर लिया गया है। जो परीक्षाएं नियमानुसार आॅफ लाईन होना आवश्यक है को छोड़कर सभी परीक्षाएं आॅन लाईन आयोजित होंगी। उन्होंने आयोग के इस संकल्प से सभी को भलीभांति अवगत करा दिया है और आयोग के आधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से इस संकल्प को पूरा करने के लिये प्रयासरत है।
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि आॅन लाईन परीक्षा का परिणाम भी माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 08 दिवस में जारी कर दिया जायेगा जिससे आॅन लाईन परीक्षा की महत्वता बनी रहे। इसी के तहत 09 व 10 जनवरी को आयोजित तकनीकी शिक्षा के प्रवक्ता परीक्षा की प्रश्न पत्र जारी कर अगले ही दिन अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई है।
आयोग के सचिव श्री नरेश ठकराल के अनुसार माह फरवरी 2016 में 09 से 13 फरवरी तक कृषि विभाग के कृषि अनुसंधान अधिकारी तथ सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2014, 14 फरवरी को प्राविधिक शिक्षा विभाग के उपाचार्य/अधीक्षक आई.टी.आई परीक्षा 2012, विधि रचनाकार भर्ती परीक्षा 2014, 19 फरवरी (दो पेपर ट्रांसलेशन) तथा 25 से 28 फरवरी तक कार्मिक विभाग के राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2013 आयोजित होंगी। मार्च 2016 माह के प्रथम सप्ताह में आयुर्वेद विभाग के लिये बोटनिस्ट, केमिस्ट, एनालिस्ट, दूसरे सप्ताह में मत्स्य विभाग के लिये मत्स्य विकास अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2014, तीसरे सप्ताह में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के लिये ए.सी.पी. भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2014, चैथे सप्ताह में कारागार विभाग के सहायक कारापाल तथा पांचवें सप्ताह में चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिये सहायक प्रोफेसर व अन्य पदों पर भर्ती हेतु संवीक्षा परीक्षा 2015 आयोजित करने का प्रस्ताव है। अप्रेल 2016 में काॅलेज शिक्षा विभाग की व्याख्याता काॅलेज शिक्षा परीक्षा 2015 आयोजित की जानी है।
सचिव श्री ठकराल के अनुसार मई 2016 के प्रथम सप्ताह में खान विभाग के सहायक वैधक अभियन्ता, कनिष्ठ भू-भौतिकवेत्ता संवीक्षा परीक्षा 2014, दूसरे सप्ताह में भू-जल विभाग के कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक रसायन, कनिष्ठ रसायनज्ञ, सहायक अभियन्ता यांत्रिक व सिविल, तीसरे, चैथे व पांचवे सप्ताह में माध्यमिक शिक्षा विभाग के व्याख्याता स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। जून 2016 के प्रथम सप्ताह में कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2015, दूसरे सप्ताह में वन विभाग के सहायक भू-संरक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2011, तीसरे सप्ताह में माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापक विशेष शिक्षा भर्ती परीक्षा 2016 तथा चैथे सप्ताह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आॅक्यूपेशनल थेरेपिस्ट परीक्षा आयोजित होगी।
श्री ठकराल के अनुसार जुलाई 2016 के प्रथम सप्ताह में कारखाना एवं बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के निरीक्षक कारखाना एवं बाॅयलर्स, सहायक निदेशक प्रशिक्षण केन्द्र, निरीक्षक कारखाना रसायन संवीक्षा परीक्षा तथा तीसरे सप्ताह में वन विभाग की राजस्थान वन एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2016 परीक्षा आयोजित होगी। अगस्त 2016 के प्रथम सप्ताह में कृषि विभाग के कृषि अनुसंधान अधिकारी उद्यान एवं सांख्यिकी अधिकारी संवीक्षा परीक्षा, तीसरे सप्ताह में खान एवं भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ रसायनज्ञ, रसायनज्ञ व भूवैज्ञानिक संवीक्षा परीक्षा आयोजित होगी। सितम्बर 2016 में राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी विविध खण्ड तथा तीसरे सप्ताह में नगर नियोजन विभाग के नगर नियोजक सहायक की संवीक्षा परीक्षा आयोजित की जायेगी।
आयोग के सचिव के अनुसार उक्त परीक्षा कार्यक्रम आयोग की प्रस्तावित कार्य योजना है जिसमें अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन हो सकता है।
