जिले में वर्ष 2015-16 में 74.21 लाख मानव दिवस सृजित, 1 लाख 22 हजार श्रमिको को मिल रहा है प्रतिदिन रोजगार, 433 श्रमिक कार्यरत प्रति ग्राम पंचायत में
अजमेर 12 जनवरी। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर डा. आरूषी मलिक के प्रयासों से स्वच्छ भारत अभियान के बाद महात्मा गांधी नरेगा योजना में भी ग्राम पंचायतों की संख्या के आधार पर राज्य में सर्वाधिक 1 लाख 22 हजार 171 श्रमिकों को रोजगार देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। जिले की एमआईएस रिपोर्ट के आधार पर श्रमिक संख्या में प्रतिदिन पांच हजार की वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं जिले में नरेगा योजना में इस वित्तिय वर्ष में राषि 109 करोड़ 62 लाख व्यय हो चुकी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि जिले की 269 ग्राम पंचायतों में 1455 कार्यो पर 1 लाख 22 हजार 177 श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना में रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा के प्रदेष स्तरिय एमआईएस मॉनीटरिग सिस्टम के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत संख्या के आधार पर अजमेर की स्थिति पूरे प्रदेष स्तर पर अन्य जिलों को पीछे छोड़ते हुए श्रमिक संख्या में प्रतिदिन पांच हजार बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। अजमेर जिले के श्रमिक संख्या के आधार पर आगे चल रहे बाड़मेर जिले में 490 ग्राम पंचायतों के 7520 कार्यो पर 1 लाख 39 हजार 597 श्रमिक कार्य पर लगे हुए है। जबकि अजमेर जिले में 1455 कार्यो पर 1 लाख 22 हजार से अधिक श्रमिक कार्यरत है। ग्राम पंचायत संख्या के आधार पर बाड़मेर जिले में प्रति ग्राम पंचायत 288 श्रमिक कार्यरत है वही अजमेर ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे रोजगार के आधार पर 433 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेष में महानरेगा योजनान्तर्गत अजमेर, बाडमेर, नागौर, भीलवाड़ा एवं डूंगरपुर जिले ही श्रमिक संख्या एक लाख से अधिक पहंुचती है। अजमेर जिले में पंचायत समिति सरवाड़ में 14 हजार 553, पंचायत समिति अंराई में 8 हजार 365, पंचायत समिति केकड़ी में 16 हजार 445, पंचायत समिति जवाजा में 10 हजार 140, पंचायत समिति पीसांगन में 21 हजार 105, पंचायत समिति भिनाय में 15 हजार 275, पंचायत समिति मसूदा 8 हजार 618, पंचायत समिति श्रीनगर में 17 हजार 219, पंचायत समिति सिलोरा में 10 हजार 457 श्रमिक नरेगा के कार्यो पर रोजगार प्राप्त कर रहे है।
जिले में नरेगा योजनान्तर्गत जिला कलक्टर डा. आरूषी मलिक द्वारा पंचायत समिति से प्राप्त राषन की दुकानों के लिए प्राप्त 85 खाद्यान्न भण्डारों के प्रस्तावों की स्वीकृतियां जारी करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। वहीं 2 करोड 77 लाख की लागत से जिले के 78 राजकीय विद्यालयों में खेल मैदान का विकास कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना में स्वीकृत होकर प्रगतिरत है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419
Best efferts sir. thanks.