दिनांक, अजमेर 12 जनवरी 2016, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास, एवं टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, मुम्बई के सेन्टर फॉर डीसएबिलिटीस एण्ड एक्षन के छात्रों द्वारा राजकीय महिला चिकिल्सालय (जनाना अस्पताल) अजमेर में विकलांगता के शीघ्र हस्तक्षेपण पर जागरूकता व प्रदर्षनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता प्रदर्षनी का शुभारम्भ डॉ. देविका चौधरी, वरिष्ठ आचार्य एवं स्त्री रोग विषेषज्ञ एवं डॉ मनीक्षा के कर कमलों द्वारा फीता काट एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने प्रदर्षनी का अवलोकन करवाया एवं संस्थागत कार्यों की जानकारी दी।
डॉ. देविका चौधरी ने इस तरह के आयेाजनों की प्रषंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चांे मे होने वाली विकलांगता को समय रहते ही कम किया जा सकता हैं। ष्
प्रदर्षनी के दौरान टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के छात्रों द्वारा तैयार पोस्टरों केा प्रदर्षित किया गया। इस पोस्टरों से सरल चित्रों द्वारा शीघ्र हस्तक्षेपण को समझाने का प्रयास किया गया। लोगों ने इन्हें बहुत पसन्द किया।
इसके अतिरिक्त शीघ्र हस्तक्षेपण पर अस्पताल मंे आये लोगों एवं स्टॉफ को विकलांगता से बचाव और मातृ षिषु स्वास्थ्य पर ध्यान जैसे बिन्दुओं पर लोगों को पीपीटी के माध्यम से जागरूक किया गया। इस प्रदर्षनी मंे 200 लोगों ने भाग लिया एवं संस्थागत पम्पलेट्स वितरित किये गये।
प्रदर्षनी के अन्त मंे आगुन्तको से फीडबैक लिया जिससे भविष्य में इस प्रदर्षनियों को ज्यादा बेहतर तरीके से आयोजित किया जा सके। कार्यक्रम में संस्था के अभिजीत सिंह, तरूण शर्मा, पद्मा चौहान, गार्गी, लक्ष्मणसिंह, करूणा, सीमा एवं सेन्टर फॉर डीसएबिलिटीस एण्ड एक्षन से मनीष, सचिन, धनजंय, श्रुति, सुनिता, राम, मन्सुर अली छात्रों ने सहयोग किया।

Awareness of Medical staff