अजमेर। 13 जनवरी 2015। प्रकृति एवं परमात्मा की सेवार्थ गत छः वर्ष से संन्यास आश्रम महावीर सर्किल गंज, अजमेर से नियमित प्रातः 6.15 से 7.15 तक चल रही प्रभात फेरी मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर नागफणी स्थित गोपाल गऊषाला जायेगी। प्रभात फेरी परिवार के उमेष गर्ग ने बताया कि मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर प्रभात फेरी हरि संकीर्तन करते हुए गोपाल गउषाला जायेगी। जहां गउमाता का पूजन एवं परिक्रमा के साथ वहां के मुख्य सेवाधारी महंत सरजूदास जी महाराज का सम्मान भी किया जायेगा। संन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्द जी महाराज ने मकर संक्रान्ति के पर्व पर गउ सेवा को ही महत्वपूर्ण बताया साथ ही गउ माता का चारा, खाद्य सामग्री एवं सहयोग गऊषाला में करने का आवाहन किया। किये गये दान का सद्उपयोग हो एवं किसी को असुविधा न हो इसका विषेष आग्रह किया है और कहा कि सडक पर चारा डालने से दुर्घटना के अवसर बढ जाते हैं एवं गऊमाता को भी अत्यधिक हरे चारे के सेवन से तकलीफ होती है। प्रभात फेरी के लक्ष्मीनारायण हटुका ने अधिक से अधिक गौभक्तों को प्रभात फेरी में आने की अपील की है।
(उमेष गर्ग)
9829793705