नौ दिवसीय संभागीय अमृता हाट का आयोजन 26 जनवरी से

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने दिए प्रभावी विपणन के निर्देश

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल बैठक को संबोधित करते हुए।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल बैठक को संबोधित करते हुए।
अजमेर 14 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने गुरूवार को कलेेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रभावी विपणन के द्वारा महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन प्रदान करने के लिए निर्देश दिए। वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में 26 जनवरी से 3 फरवरी तक अमृता हाट बाजार का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य के सभी जिलों के 107 स्वयं सहायता समूहों द्वारा उप्पादित बेहतरीन वस्तुओं को ब्रिकी के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा भुसावर का आचार, ब्यावर की तिल पट्टी, कोटा की डोरिया साड़ी, आरातारी, मूंग पापड़, आर्टिफिशीयल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेन्टस्, साज सज्जा के सामान, मुरब्बा, टेरीकोटा, नेट साड़ी, हैण्डीक्राफ्ट आईटम, बाड़मेरी प्रिन्ट, चद्दरे, पेजवर्क, खमाणिया वर्क, साड़ी और पूजा थाली को अजमेर के निवासियों के लिए एक छत के निचे उपलब्ध करवाया जाएगा। इनके द्वारा उप्पादित उत्तम गुणवत्ता की वस्तुए बाजार से कम दरों पर विक्रय की जाएगी।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से बैंक द्वारा ऋृण उपलब्ध करवाने के लिए हाट में मार्गदर्शी बैंक द्वारा काउंटर लगाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती कुमुदनी, महिला अधिकारिता के कार्यक्रम अधिकारी श्री नितेश यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!