अजमेर 15 जनवरी। ग्राम पंचायत माकड़वाली, सेंदरिया,हाथीखेड़ा, घूघरा, नारेली, कायड़, सोमलपुर, तबीजी तथा दौराई के सरपंच एवं थल में सरपंच तथा 11 वार्ड पंचों के उपचुनाव ईलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से करवाएं जाएंगे। इसके लिए ईवीएम का रेण्डमाईजेशन 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में किया जाएगा।