अजमेर के गांधी भवन स्थित अजयमेेरु प्रेस क्लब के परिसर में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर पतंग उड़ाने के साथ-साथ क्लब के सदस्यों ने गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सदस्यों ने संक्रांति की गजक व तिल के लड्डू और गरमा गरम दाल के पकोड़ों के बीच गीत संगीत का आनंद लिया। दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण के सम्पादक डॉ. रमेश अग्रवाल, जी.एस.बिरदी, सोमरत्न आर्य, अनिल गुप्ता, मोहम्मद सलीम, देवदास दीवाना, अशोक शर्मा, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार पारीक, विजय शर्मा आदि ने गीतों की प्रस्तुति दी। आरपीएससी के मीडिया सलाहकार प्यारे मोहन त्रिपाठी ने क्लब के इस आयोजन की प्रशंसा की। क्लब के अध्यक्ष एस.पी. मित्तल और महासचिव प्रताप सनकत ने सदस्यों का अभार जताया।
15 जनवरी को क्लब परिसर में दैनिक भास्कर के पत्रकार मोहम्मद आरिफ कुरैशी, दैनिक आधुनिक राजस्थान के प्रधान सम्पादक त्रिलोक जैन तथा पलिका समाचार के सम्पादक सी.पी. कटारिया का जन्म दिन उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
(एस.पी. मित्तल) (15-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511