ग्रुप फ़ॉर पीपल का श्रमदान अभियान १७ को

सोन तालाब का होगा काय कल्प ,कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया
रविवार को श्रमदान अभियान का होगा आगाज ,ज्यादा से ज्यादा युवा संगठन करें शिरकत

IMG_20160116_143432बाड़मेर। ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रविवार को सोन नाड़ी, खागल मौहल्ला में आयोजित होने वाले श्रमदान (सफाई) अभियान को लेकर आज कार्यकर्ताओ ने मौके पर जाकर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया ,सोन तालाब की सफाई के साथ उसके पुराने स्वरुप को बहाल करने और सौन्दर्यकरण को लेकर एक करयोजना का मांग पात्र तैयार किया हैं ,। ग्रुप की और से संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में इन्दर प्रकाश पुरोहित ,रमेश कड़वासरा ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा ,धीरज गोटी ,ललित छाजेड़ ,अबरार मोहम्मद ,स्वरुप सिंह भाटी ,दिलीप सिंह गोगादे ने आज मौके पर चर्चा की इधर जिला कलक्टर सुधीर कुमार ने श्रमदान अभियान को मज़बूत बनाने व शहर की ऐतिहासिक धरोहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में आगे आ रहे कार्यकर्ताओं के जोश और जूनून को अनुकरणीय बताते हुए आभार जताया।

संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को प्रात: 7 बजे श्रमदान अभियान का आगाज किया जाएगा। जिसमें जिला कलक्टर सहित, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विभिन्न कोलेज के विद्यार्थी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सहित शहर के कई युवा साथी श्रमदान अभियान में हिस्सा लेकर सोन तालाब को स्वच्छ व सुन्दर बनाकर इसके विकास को बढ़ावा देंगें।

उन्होंने बताया की श्रंदान अभियान में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम् एल नेहरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिष्ट आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई सभापति लूणकरण बोथरा श्रमदान करेंगे।उन्होंने बताया की श्रमदान अभियान में महेश शिक्षण संस्थान जय नारायण व्यास महिला शिक्षण प्रशिक्षण संसथान जय नारायण व्यास पोलोटेक्निक कॉलेज महिला मण्डल आगोर संस्था इंटेक चेप्टर शिरकत करेंगे

error: Content is protected !!