पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)पुष्कर में हुआ अब सर्दी का अहसास सर्दी के चलते लोगो की बदली दिनचर्या वहीँ लोग सर्दी से बचने के लिए ले रहे हे अलाव का सहारा।।

(2)पुष्कर में मल मास खत्म होने के साथ ही गूंजी शहनाइयां अब रहेगी शादी ब्याह की धूम।।

(3)रामधाम तिराये से लीलासेवड़ी तक सड़को पर बड़े बड़े गढ़े होने से वाहन चलाना हुआ दुश्वार गड्डो को बचाने के चक्कर में वाहन चालक हो रहे हे दुर्घटना के शिकार।।

(4)ब्रह्म घाट के मुख्य दरवाजे पर बरगद का पेड़ दे रहा हे हादसे को निमन्त्रण सुखी डालिया लटकने से कभी भी हो सकता हे हादसा।

(5)युवाओ की सजगता से वर्ध्द आदमी की बची जान ——-आज तीर्थ नगरी पुष्कर में आज दो युवको की सजगता से एक वर्ध्द आदमी की जान बच गई पॉवर हाउस की ढाणी पुष्कर निवासी गोपाल खटीक अपने कार्य से पैदल जा रहा था की अस्पताल के सामने सर्वेश्वर मेडिकल के पास अचानक दिल का दौरा पड़ने से गिर गया मेडिकल पर बेठे पवन जांगिड़ और जितेंद्र पाराशर तुरन्त दौड़े और वर्ध्द आदमी की स्थिति देखकर तुरन्त उपचार कर अस्पताल ले गए जन्हा चिकित्सक डॉ आर के जोशी ने तुरन्त इलाज शुरू करने से वर्ध्द की जान बच गई पवन ने तुरन्त वर्ध्द आदमी के घर फ़ोन कर अस्पताल बुलाया।अब वर्ध्द आदमी की तबियत में काफी सुधार हे और उसे होश आ गया ।।

(6)सिद्धेश्वर गोशाला में आज से भागवत कथा शुरू ———देवनगर रोड पर स्थित सिद्धेश्वर गोशाला में भव्य कलश यात्रा के साथ आज से भागवत् कथा शुरू हो गई हे।प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 बजे तक वृंदावन के कथा वाचक सतीश चन्द्र पाराशर भागवत कथा का संगीतमय रसपान कराएंगे।आज प्रात गऊ घाट से भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा निकली जिसमे काफी संख्या में महिलाये कलश यात्रा में शामिल हुई।। (7)विदेशी दम्पति साइकल पर कर रहे हे यात्रा आज पहुंचे पुष्कर —-आज के युग में जंहा लोग विदेश यात्रा हवाई जहाज से करते हे तो वही दूसरी तरफ फ़्रांस के विदेश दम्पति सेंडर और मनेक साइकल पर यात्रा कर रहे हे फ़्रांस से 15 मार्च को साइकल पर रवाना हुए विदेशी प्रयटक अब तक दस हजार छह सो किलोमीटर की यात्रा कर चुके हे तथा इस दौरान 22 देश घूम चुके हे पुष्कर से जोधपुर। उदयपुर घूमने के बाद बांग्लादेश की यात्रा करेंगे ।विदेशी प्रयटको ने बताया की साइकल पर यात्रा करने से तेल की बचत होती हे तथा लोगो से आसानी से मिल सकते हे इन्होंने साइकल पर ही अपने खाने पीने का सामान और टेंट साथ रख रखे हे जो कहि भी रूककर टेंट लगाकर विश्राम कर लेते और खाना बना लेते हे एक दिन में 50 से 60 किलोमीटर की प्रतिदिन यात्रा कर रहे हे।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!