(1) तीर्थ नगरी पुष्कर में खरेखड़ी रोड पर नॉनवेज के होर्डिंग लगने पर स्थानीय लोगो ने किया रोष प्रकट मामले की जानकारी मिलते ही पुष्कर के जागरूक पार्षद महेश पाराशर ने तुरन्त बोर्ड हटवाए तथा भविष्य में पुष्कर में ऐसे बोर्ड नही लगाने की दी चेतावनी।वही जानकारी में आया की पुष्कर में कुछ होटल संचालक चोरी छिपे होटलो में नॉनवेज खाना सप्लाई कर तीर्थ नगरी की मर्यादा को कर रहे हे तार तार ।जागरूक लोगो को समय समय पर इसी तरह पुष्कर की मर्यादा से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द करनी चाहिए जेसा की आज इस बोर्ड के लिए आवाज बुलन्द की।।
(2)प्रेम प्रकाश आश्रम के बाहर सीवरेज का पानी सड़को पर ओवर पलों होकर बहने से दुकानदारो और लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हे।
(3)पुष्कर में पानी की किल्लत चिंता की क्या तीन दिनों बाद कल नलो में आएगा पानी बीसलपुर लाइन से जुड़ने के बाद पुष्कर में हो रही हे आये दिन पानी की किल्लत बीसलपुर से जुड़ने के बाद स्थिति इतनी विकट हो गई हे की पानी कब आता हे और कब चला जाता हे कोई समय निश्चित नही होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हे ।।
(4)नन्हे मुन्हे बच्चों ने आज गटकी दो बून्द ज़िन्दगी की पुष्कर में आज जगह जगह पोलियो बूथ लगाकर नन्हे मुन्हे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई ।।
(5)कपकपाती ठंड ने बिगाड़ा शादी ब्याहों का मजा।पुष्कर में गत दो दिनों से सर्दी ने दिखाया अपना असर ।सर्दी के चलते सुबह और शाम को बाजार हो जाते सुनसान लोग सर्दी से बचने के लिए ले रहे अलाव का सहारा।।
(6)पुष्कर में पॉलीथिन का उपयोग करने से बाज नही आ रहे हे दुकानदार प्रशासन और पालिका के समझाने और जुर्माना लगाने के बावजूद ब्रह्मा मन्दिर के प्रसाद विक्रेता बेधड़क खुलेआम पॉलीथिन की थैलियो में बेच रहे हे प्रसाद ।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।