जनअभाव अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

beawar samacharब्यावर, 18 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आज डाक बंगला में उपखण्ड स्तरीय जनअभाव अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा कर उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में नगरपरिषद के 2 तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 1 प्रकरण समेत कुल 3 प्रकरण पर चर्चा हुई। जिस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता श्री एस.के.माथुर ने बताया कि उनके द्वारा संबंधित प्रकरण का निस्तारण कर राहत दी जा चुकी है। उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने नगरपरिषद से संबंधित 2 प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। –00–
भामाशाह योजना: सीडिंग शिविर का आयोजन
वार्ड नं. 25,26,27 व 28 के लिए शिविर 19 जनवरी को
ब्यावर,15 जनवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा एवं जवाजा पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। सोमवार 18 जनवरी को वार्ड संख्या-21,22,23 व 24 के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर चांदमल मोदी पुस्तकालय में आयोजित हुआ।
नगर परिषद आयुक्त श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार ब्यावर शहर में मंगलवार 19 जनवरी को वार्ड संख्या-25,26,27व 28 के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर चांदमल मोदी पुस्तकालय में आयोजित होगा।
ग्राम पंचायत बनजारी व सरमालिया में शिविर का आयोजन
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बनजारी व सरमालिया में 18 व 19 जनवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–

error: Content is protected !!