पर्यटन गाईड व पर्यटन सहायता बल की कार्यशाला आयोजित

अजमेर 19 जनवरी । पर्यटक स्वागत केन्द्र, अजमेर व खाद्य कला प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में पर्यटक गाईड व पर्यटक सहायता बल सदस्यों की कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को स्थानीय खाद्य कला प्रशिक्षण संस्थान में किया गया।
कार्यशाला में इतिहासकार श्री ओमप्रकाश शर्मा ने अजमेर व पुष्कर के इतिहास व उससे जुड़ी घटनाओं व स्थलों की, श्री जनार्दन शर्मा पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका पुष्कर व समाज सेवी ने पुष्कर व अजमेर के आध्यात्मिक महत्व व उससे जुड़े स्थलों की, श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, मीडिया सलाहकार राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अजमेर व पुष्कर के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व एवं स्थलों की, श्री विक्रम सिंह, गाईड उत्तर क्षेत्रा, भारत पर्यटन ने पर्यटन के प्रकार व पर्यटक गाईड के दायित्वों व कर्तव्यों, श्री अरूण पाराशर, समाज सेवी व पर्यटन क्षेत्रा में संलग्न ने पर्यटक गाईडों को व्यवहारिक नजरीयें से पर्यटको को अजमेर व पुष्कर की समुचित जानकारी की महत्ता बताते हुऐ पर्यटक सहायता बल के सदस्यों को पुष्कर में पर्यटको को होने वाली विभिन्न छोटी-मोटी असुविधाओं व परेशानीयों की ओर ध्यान देने व उक्त का उचित समाधान करने का प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया। पर्यटक गाईड श्री गोविन्द पाराशर ने सभी साथी गाईडों की ओर से पर्यटक गाईडों को होने वाली परेशानीयो ओर पर्यटन विभाग का ध्यान आकर्षित किया एवं निराकरण की मांग रखी। कार्यशाला में होटल एसोसिएशन, पुष्कर के सचिव श्री रघु पारीक, फोटोग्राफर श्री दीपक शर्मा, लोक कला संस्थान, अजमेर के श्री संजय सेठी, सेवानिवृत पर्यटक अधिकारी श्री हजारी लाल शर्मा, प्राचार्य, खाघ कला प्रशिक्षण संस्थान श्री एस0 के0 कौशल व सहायक पर्यटक अधिकारी श्री प्रद्युमन देथा आदि उपस्थित थे।
पर्यटक अधिकारी श्री रतन लाल तुनवाल ने पर्यटक सहायता बल के सदस्यों को पर्यटकों को लपको व भिखारीयों आदि से होने वाली परेशानीयों से यथासंभव सुरक्षा प्रदान करने एवं पर्यटको को चाही गई सूचना उपलब्ध कराने पर ध्यान केन्द्रीत करने के साथ पर्यटक गाईडों को गाईड कार्य के दौरान डेªस कोड के अनुरूप डेªस मे होने व परिचय पत्रा अनिवार्य रूप से साथ रखने व पर्यटको को अधिक से अधिक प्रामाणिक व सही सूचना देते हुऐ पथप्रदर्शक का दायित्व के निर्वहन का आव्हान किया। श्री रतन लाल तुनवाल, पर्यटक अधिकारी ने स्वागत एवं कार्यशाला समाप्ति पर अभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!