-शंकर खारोल- सूरजपुरा। अजमेर प्रौढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित किषोर किषोरियो की विकास परियोजना के तत्वाधान मे इन्द्रपुरा मे ऑपन बोर्ड किषोरियो की एग्जाम तैयारी हेतु बीस दिवसीय आवासीय निषुल्क षिविर समीपवर्ती ग्राम इन्द्रपुरा मेषुरू हुआ।सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीरप्रसाद मेघवंषी ने बताया षिविर मे दसवी व बारहवी की किषोरियो को ऑपन बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवायी जायेगी। षिविर मे अजगरा,मनोहरपुरा, सरवाड,स्यार,फतेहगढ,बोराडा,सहित अन्य गावो की चालीस किषोरिया भाग ले रही है। इस दौरान भोजन, आवास ,षिक्षण निषुल्क दी जायेगाी।
22जनवरी से षाकम्भरी प्रकाट्य महोत्सव
दो दिवसीयषाकम्भरी प्रकाट्य महोत्सव का आगाज 22 जनवरी से होगा। जय मॉषाकम्भरी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष घीसालाल खारोल ने बताया कि समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे 22 जनवरी को विषाल भजन संध्या मे झंवर म्यूजिकल ग्रुुप भीलवाडा द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। भजन गायक कलाकार धर्मेन्द्र गावडी, डासंर पूजा व ममता, कॉमेडी कलाकार सुन्दर छेला द्वारा रगांरग प्रस्तुति दी जायेगी। कवि दिनेष तिवाडी,चेतन तिवाडी ने बताया कि 23 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन जयपुर से उमेष उत्साही, जहाजपुर से महेन्द्र मतवाला, सावर से कमलेषषर्मा, गुलाबपुरा से हेमन्त चौबे,सापला से राधेगोविन्द सेन,काछोला से राहुल, दिनेष तिवाडी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।
