मदस विवि में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

mds thumbउद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र, महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर परिसर के विक्रमादित्य भवन में दिनांक 23.01.2016 को राजस्थान के विश्वविद्यालयों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय केन्द्र विषय पर आयोजित की जा रही है।
केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि राजस्थान में इस तरह का केन्द्र केवल एक ही है और वह मदस विश्वविद्यालय में है जो पिछले दस वर्षाें से सफलता पूर्वक चल रहा है। इस केन्द्र की सफलता को देखते हुए राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री माननीया वसुंधरा राजे ने राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों में इस तरह के उद्यमिता केन्द्र प्रारम्भ किये जाने के निर्देश प्रदान किये हैं। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालयों में उद्यमिता केन्द्र को स्थापित करने के लिए चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में राजस्थान मंे स्थित दस विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग लेंगे।

(प्रो. बी.पी. सारस्वत)
निदेशक,
उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र,
म. द. स. विष्वविद्यालय, अजमेर

error: Content is protected !!