पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)तीर्थ नगरी पुष्कर में आज 67 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया ।प्रात 8 बजे नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने झंडारोहण किया इस अवसर पर पक्षालिका के पार्षद कर्मचारी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयो और सरकारी गैरसरकारी स्कूलो में राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया गया।तथा पुष्कर सहित आस पास के ग्रामो की सरकारी गैरसरकारी स्कूलो श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, जे एम एस दा स्कूल ,पुष्कर पब्लिक में बच्चों ने व्यायाम परेड और शानदार रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया दी।कानस में विधा भारती इंटरनेशनल स्कुल ओर सरस्वती वन्दना स्कूल में बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर के मुख्यअतिथि में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया इस अवसर पर पत्रकार दिलीप नागोरा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे इसके अलावा तिलोरा ,बांसेली स्कुल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए ।पुष्कर स्थित तारामणी सीनियर स्कुल में पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने झंडारोहण करके भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत की स्कुल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में खूब तालिया बटोरी।इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर मीनू पाराशर मदन सांखला जीवन पाराशर अरुण वैष्णव पवन राजगुरु शिवप्रकाश वैष्णव अशोक पाराशर अंशुमन पाराशर बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर दिलीप नागोरा अतिथि के रूप में मौजूद थे सभी अतिथियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया सभी अतिथियों ने स्कुल में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने और अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वालो छात्र छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।।

(2)इनफील्ड राइड्रो ने रैली निकालकर शहीदों को दी श्रदांजलि –गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर आज मुकेश अजमेरा और अमित भट्ट के सानिध्य में इनफील्ड राइड्रो ने रामधाम तिराये से रैली निकालकर अजमेर के बजरंगढ़ चोराहे पर शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की तथा पुष्कर वापस लौटने पर लोगो ने जगह जगह उनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

(3) कोठी में पुष्पा का गमगीन माहोल में अंतिम संस्कार इस जघन्य हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश हत्यारे के परिवारो की धुनाई कर श्मशान घाट से भगाया——-जिस देवर और देवरानी पर विश्वास कर गाड़ी में बैठकर पुष्कर के लिए रवाना हुई पुष्पा को क्या मालूम था की यही लोग मेरे साथ विश्वासघात करेंगे।मामा ससुर के लड़का बांसेली निवासी जगदीश और उसकी पत्नी अनीता ने बेहरमी से हत्या कर उसकी लाश को जंगल में पटक कर बांसेली आकर घर में सो गए लेकिन कहते हे कातिल कितना भी शातिर क्यो न हो पुलिस के हाथो से नही बच सकता पुलिस ने ततपरता से कार्यवाही करते हुए चन्द घण्टो में ही इस हत्या का पर्दाफास कर दिया और किसी ने भी नही सोचा होगा की हत्यारा घर का ही निकलेगा जेसे ग्रामीणों को इस बात का पता चला सब आक्रोशित हो गए और हत्यारे के परिवार वालो पर टूट पड़े और सभी समाज के लोगो ने इन्हें समाज से बाहर करने की बात कहने लगे और उन्हें श्मशान घाट पर सब मारने लग गए जेसे तैसे समझदार लोगो ने छुड़ाकर वंहा से भगा दिया इस हत्याकांड की हर कोई निंदा कर रहा था महिलाओ की आँखों से आंसू नही रुक रहे थे जो घर पुष्पा की आवाजो से हमेशा से गुजनता था आज वो सुना नजर आ रहा था 10 वर्ष की पुष्पा की मासूम बच्ची के रो रो के बुरा हाल हो रखा था। हर किसी की चेहरे पर हत्यारे के खिलाफ घुसा छा रखा था।आख़िरकार ऐसी क्या वजह रही की इतना जघन्य अपराध करना पड़ा हालाँकि लोग इस हत्याकांड को।लेकर तरह तरह की अटकले लगा रहे हे लेकिन यह तो पुलिस की तहकीकात के बाद ही असली राज सामने आएगा।

(4) महर्षि पाराशर वेदव्यास परिषद की कार्यकारणी की घोषणा ,अरुण बाबू बने महामन्त्री —————तीर्थ नगरी पुष्कर में आज नवगठित महर्षि पाराशर वेदव्यास परिषद की अध्यक्ष प्रेमचन्द पाराशर उर्फ़ मासा ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा कर दी हे कार्यकारणी में अरुण पाराशर (बाबूजी)को महामंत्री का दायित्व दिया हे तो सरंक्षक पद पर समाज के वरिष्ट रामेश्वर लाल आलावत को बनाया इसके अलावा वरिष्ट उपाध्यक्ष पद पर कमल पाराशर सर ,अशोक पाराशर राजगुरु ,गोपाल पाठक गजेन्द्र भाटी ,उपाध्यक्ष पद पर मनीष जोशी ,गिरधर गोपाल बोम सचिव पद पर संजय जोशी ,कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश पाराशर उर्फ़ नाथजी ,संगठन मंत्री राजकुमार पाराशर, प्रचार मंत्री वासुदेव पाराशर ,प्रवक्ता अनिल सर कार्यकारणी सदस्य राहुल पाराशर कमल पाराशर, धर्मेन्द्र पाराशर, मुरलीधर पाराशर ,गौरव पाराशर गौरव चुण्डावत सलाहकार समिति में हरिप्रसाद पाराशर उर्फ़ हरिभाई श्रीकांत काला ,बैजनाथ पाराशर और ओम प्रकाश पाराशर वेदपाठी को नियुक्त किया गया।।

(5)पुष्कर के द्वारका प्रसाद पाराशर निजी सचिव महापोर अजमेर नगर निगम पुष्कर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक फतेहसिंह गौड़ आर्टिष्ट अजय सिंह और पुष्कर निवासी डॉ . साकेत पाराशर को पाली में जिला स्तर पर और केकड़ी के ब्लॉक सी एम एच ऒ डॉ.कैलाशचंद मित्तल को उत्कृष्ट कार्य करने पर गणतन्त्र दिवस पर सम्मानित होने पर बदलता पुष्कर परिवार और सोशिल ग्रुप की तरफ से हार्दिक शुभकामनाये और बधाई।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!