गणतंत्रा दिवस समारोहपूर्वक मनाया

beawar samacharब्यावर, 27जनवरी। गणतंत्रा दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजियावास में विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
प्रधानाचार्य श्री नेमीचन्द यादव ने बताया कि विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने इस मौके पर विद्यार्थियों को समाजसेवा व राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने राजियावास गांव से हाईवे की ओर जाने वाली सड़क का विस्तार कर डामरीकरण करवाने की घोषणा भी की। इस मौके पर भामाशाहों ने विद्यालय को 26 पंखें देने की घोषणा की, भामाशाह श्री सुरेन्द्र सिंह ने पानीकी टंकी से भोजनशाला तक पाईप लाईप लगाने की घोषणा की, सेवानिवृत व्याख्याता श्री शंकरलाल खाती ने 1 लाख 25 हजार रूपये भेंट स्वरूप देने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम समेत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में प्रधानाचार्य श्री पूनमचन्द वर्मा ने ध्वजारोहण किया। मुख्यअतिथि सरपंच श्रीमती डोली चैहान एवं समारोहाध्यक्ष श्री भंवरसिंह बूझारेल थे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन एवं आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मानसिंह, भगवानसिंह, राधेश्याम, जमालुद्दीन समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
श्री जैन गुरूकुल विद्यामंदिर सैकण्ड्री स्कूल मेवाड़ीगेट ब्यावर में गणतंत्रा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रधानाध्यापक श्री बन्नासिंह गहलोत ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजेश चत्तर थे एवं संजय घीया ,रमेश भराडि़या व रिखबचन्द डांगी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मौह लिया। –00-

error: Content is protected !!