संजय भूषण पटियाला को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म पीआरओ का पुरस्कार

asमुम्बई के मलाड ( पश्चिम ) स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्राँगण में आयोजित तीसरे दार्शनिक मुम्बई प्रेस मिडिया अवार्ड का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । २३ जनवरी को आयोजित इस अवसर पर फिल्म और कला जगत से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे और फिल्म तथा कला के क्षेत्र में पिछले साल सन् २०१५ में उनके उत्कृष्ट योगदानो को लेकर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया । संजय भूषण पटियाला को उनके भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के प्रचार प्रसार में विशेष योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म पीआरओ का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस विशेष मौके पर संजय भूषण पटियाला ने अपने योगदानों को याद करते हुए कहा की फिल्मों के प्रचार प्रसार का काम बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है , जबरदस्त प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में सिर्फ अपने मेहनत के बलबूते पर टिके हुए हैं और उनके ऊपर अपने निर्माता और निर्देशकों के साथ फिल्मी सितारों का भरोसा और विश्वास ही है जो उन्हें इस पुरस्कार के काबिल बनाया । संजय भूषण ने विशेष तौर पर अपने घरवालों और निर्माता निर्देशकों के साथ फिल्म क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों का धन्यवाद अदा किया की जिनके भरोसे और उत्साह वर्धन की वजह से उन्होंने यह मुक़ाम हासिल किया । पुष्पा वर्मा के हांथो से पुरस्कार पाने के बाद संजय भूषण ने बताया की फिल्म जगत से उन्होंने रवि किशन, मनोज तिवारी,रानी चटर्जी, उपासना सिंह, आनंद बिहारी यादव, राहुल कपूर, प्रेम राय, इंदु सोनाली, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव , अभिषेक तिवारी, कल्पना, सुदीप पाण्डेय, रितु पाण्डेय, प्रियंका पाण्डेय , अनारा गुप्ता, अजय दीक्षित,कुमार आदर्श,अक्षरा सिंह, पूनम दुबे, पूनम चोपड़ा का निजी प्रचार प्रसार किया और इसमें इनलोगों का भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन भी मिला । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में आयोजक कल्याण जी जाना ,आनंद बिहारी यादव ,हैदर आज़म, फर्रुख आज़म, साहिल रेहान,संचिति सकट, योगेश लखानी, शक्ति अरोड़ा, समाजसेवी श्रीनाथ सिंह, अभिजीत राणे, हिमांशु झुनझुनवाला, डॉ प्रणव काबरा, दामोदर राव, सोनू राव, रितु पाण्डेय, पुष्पा वर्मा , विनोद तिवारी, टिंकू, को भी इनके क्षेत्र में इनके उल्लेखनीय योगदानो के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

error: Content is protected !!