सांसद राठौड़ ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाक़ात

राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की फोरलेन और सड़क समस्याओं से कराया मंत्री को अवगत
सांसद मय दस्तावेज दिल्ली जाएंगे

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भाजपा के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने मंगलवार रात्रि को केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। मंगलवार रात्रि को ही केंद्रीय मंत्री के बुलावे पर जयपुर पहुंचे सांसद राठौड़ ने राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ ने गोमती-उदयपुर फोरलेन परियोजना में सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने के पर्याप्त कारण बताते हुए कार्यवाही की मांग की और कहा की नाथद्वारा में बना एलिवेटेड ब्रिज अपेक्षा से अधिक खर्चीला साबित हुआ हे और सुरक्षित भी नही हे। अधिक खर्च के कारण पूरी फोरलेन परियोजना के निर्माण कार्य पर सुरक्षा उपायों को लेकर समझोता किया गया हे वंही दूसरी और जिला मुख्यालय पर बना फ्लाई ओवर ब्रिज भी विकास की दृष्टि से शहर के लिए बाधक तत्व की तरह हे,अदूरदर्शिता पूर्वक निर्माण यह किया गया की जँहा सर्किल निर्माण करना चाहिए था वँहा बन्द ब्रिज बनाकर जनता के लिए भारी परेशानी पैदा कर दी गई, जनता को राहत देने के लिए राजनगर स्थित रामदेवरा मन्दिर के समीप सर्किल निर्माण आवश्यक हे। राठौड़ ने ब्यावर से गोमती के बीच बंद पड़े सड़क मार्ग के कार्य को भी अतिशीघ्र शुरू कराने का निवेदन किया। राठौड़ ने नीमी जोधा से जस्साखेड़ा भीम वाया रायपुर सड़क निर्माण में वन विभाग की आपत्तियों को दूर कर जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य शुरू करवाने का आग्रह भी किया। वार्ता के समापन पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद राठौड़ को आश्वस्त करते हुए कहा की क्षेत्र की समस्याओं को लिखित दस्तावेज के रूप में दिल्ली लेकर आये जल्दी ही समाधान की कोशिश की जाएगी।

error: Content is protected !!