अब 8 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
अजमेर, 04 फरवरी। सेना भर्ती कार्यालय कोटा द्वारा अजमेर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, राजसमंद एवं चितौड़गढ़ जिलों के पुरूष अभ्यर्थियों के सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथी बढ़ाकर 8 फरवरी की रात्रि को 12 बजे तक किया गया है। पूर्व में इसकी अन्तिम तिथी 4 फरवरी निर्धारित की गई थी। सेना भर्ती कार्यालय कोटा के कर्नल जी.एस.गोन्दारा ने बताया कि सेना में सैनिक सामान्य, क्लर्क,एसकेटी,तकनीकी सहायक, नर्सिंग सहायक एवं ट्रेड मैन के पदों के लिए आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर आॅनलाईन आवेदन कर प्रवेश पत्रा प्राप्त कर सकते है। बारकोड युक्त आॅनलाईन जनरेटेड प्रवेश पत्रा के अभाव में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।