अजमेर, 04 फरवरी। नामीबीयन लोक प्रशासन एवं प्रबंधन संस्थान (एनआईपीएएम) का 6 सदस्य दल शुक्रवार 5 फरवरी को पुष्कर तथा किशनगढ़ के केन्द्रीय विश्विद्यालय का अवलोकन करेंगे। इस दल में नामीबिया के केबिनेट सचिव जाॅर्ज सीमाटा, ट्रेनिंग बोर्ड सदस्य, तुयाकुला हेपेन्ज, एनआईपीएएम के कार्यकारी निदेशक एडवीन त्जीरम्बा, विधि सलाहकार डेनिस सिन्डुमी तथा एनआईपीएम के सलाहकार विश्वास सक्सेना शामिल है।