अजमेर, 12 फरवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने 12 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित शहर में आयोजित दो सामूहिक विवाह सम्मेलनों में नवविवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने इस अवसर पर समाज में समयानुकूल नवीन परम्पराओं की शुरूआत करने के लिए समाज के अग्रगामी व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शादियों में मितव्यता के साथ परम्पराओं को सम्पादित करना एक अच्छा प्रयास है। राज्य सरकार सामूहिक विवाह के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही हैं। समस्त समाजों को इनका अधिकाधिक फायदा लेना चाहिए। उन्होंने नव दम्पत्तियों से भारतीय संस्कृति के मूल्यों के अनुसार अपने आगामी जीवन को संचालित करने की प्रेरणा दी।