दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रधांजलि अर्पित

20160211_154106पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रधांजलि अर्पित करते हुवे भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात की बैठक रावत काम्प्लेक्स यूनिवर्सिटी चौराहा अजमेर में जिलाध्यक्ष प्रो भगवतीप्रसाद सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में महामन्त्री राधेश्याम पोरवाल समरथसिंह राठौड़ ओमप्रकाश भड़ाना प्रचार मंत्री मुंशिफ् अली खान नारायणसिंह रावत सहित भाजपा अजमेर देहात के सभी मण्डल अध्यक्ष गण उपष्ठित हुवे।बैठक में जिलाध्यक्ष प्रो सारस्वत की घोषणा के अनुसार मालाओ से परहेज रहा ।केंद्र अवं प्रदेश द्वारा चल रही योजनाओ की विस्तृत चर्चा की गयी । मंडल अध्यक्षों को संगठन के बारे मर और मजबूती से काम करने को कहा गया ।और आने वाले 3 साल बाद के चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा ।
बैठक में मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम सहित 20 मुख्य विषयो पर पार्टी के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।जिसमे मण्डल कार्यकारिणी,बूथ अध्यक्षों का विवरण ,बूथ अध्यक्षों की समिति, बूथ अध्यक्षों से संवाद एवम् बूथ सम्मेलन का आयोजन ,केंद्र एवम् राज्य सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति एवम् प्रचार प्रसार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को बढ़ावा देना, बूथ पर प्रवास करना मण्डल की बैठक नियमित करने संबंधी कई मुख्य विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई।

error: Content is protected !!