सद्भावना हेतु कष्मीर के छात्रों का उद्यमिता केन्द्र में शैक्षणिक भ्रमण

mds thumbउद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र, महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, में आज मिलिट्री स्कूल कूपवाड़ा, कष्मीर से 19 विद्यार्थी, एवं 6 अध्यापकगण शैक्षणिक भ्रमण हेतु आये । उद्यमिता केन्द्र के श्री आर.एस. माथुर ने छात्रों को उद्यमिता केन्द्र की गतिविधियों से अवगत कराया । डॉ. ए.के. रैना ने छात्रों से कष्मीर में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं पर चर्चा की । सुश्री दिव्या सारस्वत ने केेन्द्र की मूल भावना उद्यमिता विकास पर विस्तार से पावर पॉइन्ट प्रेसेन्टेषन प्रस्तुत की । सुश्री सारस्वत ने कष्मीर में उपलब्ध उद्यमिता के साधनों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया । उद्यमिता केन्द्र द्वारा छात्रों एवं अध्यापकांे को केन्द्र का स्मृत्ति चिन्ह भेंट किया गया । विद्यालय की ओर से केन्द्र को सद्भावना हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । कार्यक्रम में केन्द्र के निदेषक प्रो. बी.पी. सारस्वत एवं उपनिदेषक डॉ. दीपिका उपाध्याय उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!