सरस्वती माता की प्रतिमा का अनावरण एवं पूजन कार्यक्रम

saraswati 1बसन्त पंचमी के सुअवसर पर स्थानीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दर विलास में मुख्य अतिथि मान्नीय षिक्षा राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री वासुदेव जी देवनानी के सानिध्य में सरस्वती माता की प्रतिमा का अनावरण एवं पूजन कार्यक्रम प्रातः 9.00 बजे विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र जी गहलोत करेगें एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री षिवषंकर जी हेडा एवं भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष श्री अरविन्द जी यादव विषिष्ठ अतिथि होगें। कार्यक्रम में उपनिदेषक, माध्यमिक एवं प्रारंभिक षिक्षा, षिक्षा जिला षिक्षा अधिकारी, माध्यमिक-प्रथम एवं द्वितीय एवं प्रारंभिक जिला षिक्षा अधिकारी व अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी सहित एस0डी0एम0सी0 सदस्य श्री उमेष गर्ग, प्रवीण जैन एवं पार्षद अनीष मोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी महोदय भाग लेगें।

बीनू मेहरा
प्रधानाचार्या

error: Content is protected !!