राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, गंज अजमेर अजमेर में आज दिनांक 12.02.2016 को बालिका प्रोत्साहन वितरण एवं बसन्त पचंमी महोत्सव सोत्साहपूर्वक मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के भामासाह श्रीनटवर लाल फतेहपुरिया एवं मुख्य अतिथि श्री दुर्गाशंकर पारीक उपनिरिक्षक संस्कृत शिक्षा अजमेर रहें वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2015 में कुमारी स्वाती शर्मा ने 82.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 5000/- हजार रूपयें का चैंक एवं प्रशस्ति पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर मां सरस्वती का श्रृंगार एवं श्री राकेश कुमार शर्मा प्राध्यापक एवं श्री शिवनारायण शर्मा के सानिध्य में विद्यालय परिसर में ही हवन किया गया। जिसमें सभी बालकों के अच्छें अंक प्राप्त करने की कामना की गई। प्राचार्य श्री कैलाश चन्द गौड ने अतिथियोें का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शिवनारायण ने किया गया। अन्त में प्राध्यापक अनिता गर्ग ने सभी अतिथियों कों आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अन्त बच्चों को मिष्टान्न वितरण किया गया।
प्राचार्य
कैलाश चन्द गौड़
