स्प्रिंग ऑन कैनवास आर्ट वर्कशॉप शुरू
लोक कला संस्थान की और से विशेष बच्चो के लिए आयोजित आर्ट वर्कशॉप स्प्रिंग ऑन कैनवास सोमवार को शुभदा स्पेशल वर्ल्ड में शुरू हुई। कार्यशाला का उद्घाटन मेयर धर्मेन्द्र गहलोत व आई. जी. स्टाम्प के. बी. गुप्ता ने किया।
उद्घाटन समारोह में धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा की विशेष बच्चे हमारे समाज का हिस्सा है और इनके उत्थान के लिए कार्य करना एक सराहनीय प्रयास है। सामान्य बच्चो के साथ काम करते इन बच्चो के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती है। ये भले ही पेंटिंग्स के बारे में नहीं जानते हो पर इन्हे ख़ुशी है की इनके हाथ इन पेंटिंग्स में लग रहे है। आई. जी. स्टाम्प के. बी. गुप्ता ने कहा की विशेष बच्चो के सहयोग की बाते करना बहुत आसान बात है लेकिन इस तरह की कार्यशाला का आयोजन कर इन्हे प्रेरित करना वास्तविक प्रशंसनीय है। नए प्रयोग कर ऐसे आयोजनो से निश्चित ही विशेष बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है।
बसंत ऋतु के आगाज़ के साथ सतरंगी छटाओं को विशेष बच्चो के हाथो कैनवास पर उकेरने का प्रशिक्षण देने हेतु आयोजित कार्यशाला में पहले दिन संस्थान के 16 कलाकारों ने विशेष बच्चो को पेंटिंग की बारीकियों के बारे में बताया। विशेष बच्चो में देखने, समझने, कार्य करने आदि में समस्या को ध्यान रखते हुए रंगो को अलग तरीके से इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया जिसे बच्चो ने विशेष रूप से समझा और रूचि भी दिखाई। पहले दिन कलाकारों के साथ मिलकर बच्चो ने कई पेंटिंग्स बनायी जिसमे प्रकृति, पुष्प, वन्यजीव, भगवान के स्वरुप, माता व शिशु आदि का जीवंत चित्रण किया। शुभदा के संचालक अपूर्व सेन ने बताया की साल भर कलर थेरेपी से भी विशेष बच्चे जो नहीं सीख पाते वो इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चो को सीखने में मददगार होगी जिसके परिणाम स्वरुप वे अपनी कल्पनाओ को आकार देने में सक्षम हो सकेंगे। लोक कला संस्थान के निदेशक संजय सेठी ने बताया की कार्यशाला में अलका शर्मा, मिनाक्षी मंगल, ऋतु शिल्पी, प्रियंका सेठी, अर्चना रूमपाल, मुस्कान जैन, चांदनी पाटनी, शालिनी श्रीवास्तव, एलिज़ाबेथ एंथोनी, इंदु खण्डेलवाल, किरण खत्री, सुमन शर्मा, दिव्या खत्री, सीमा शर्मा व नेहा कनोजिया कुशल प्रशिक्षण दे रहे है।