noratram loroliदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जेएनयू में चल रहे प्रकरण पर छात्र संगठन डॉ. अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट अॉफ इण्डिया (डीएएसएफआई) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने कहा कि वह भारतीय संविधान पर विश्वास करते है.इसलिए किसी भी राष्ट्रविरोधी व संविधान विरोधी ताकतों का समर्थन नही करेंगें. अगर किसी निर्दोष को फंसाया जाता है तो हम उसे न्याय दिलाने के लिए जरूर संघर्ष करेंगे. जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय में जो कुछ भी हो रहा है वो बहुत शर्मनाक है.
लोरोली ने कहा कि देश में आज राष्ट्रविरोधी ताकतों को राजनीति के कारण बढावा मिल रहा है. बडे नेताओ को वोट बैंक के चक्कर से निकल कर देश के विरोधियों पर कार्यवाही की मांग करनी चाहिए.
लोरोली ने यह भी कहा कि वे संविधान विरोधी किसी भी संगठन या व्यक्ति का कभी समर्थन नही करेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनके निजी विचार है|