अजमेर 20 फरवरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध अर्नगल ब्यानबाजी करने वाले बायतू के भाजपाई विधायक कैलाष चैधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेताओं एवं पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प एवं तनाव होने के बाद कांग्रेसी नेता पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के अंदर नारेबाजी करते हुऐ धरने पर बैठ गऐ।
संगठन के प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देष पर शहर एवं जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता शनिवार को स्थानीय डाक बंगले में दोपहर 11 बजे सैंेकड़ों की संख्या में इकठठा हुऐ और अध्यक्ष विजय जैन एवं भूपेन्द सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जुलूस के रूप में रवाना हुऐ। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुचते ही कांग्रेसी इतने आक्रोषित हो गऐ कि उन्होने सरकार एवं भाजपा विधायक कैलाष चैधरी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करने लगे अति उत्साहित कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के दरवाजे पर चढ़ कर विरोध प्रदर्षन करने लगे। यहां कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और भाजपा सरकार के विरूद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुवे भाजपा विधायक कैलाष चैधरी के पुतले का दहन किया।
इसके बाद कांग्रेसजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय की और कूच कर गऐ यहां पुलिस एवं कांग्रेसियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, प्रभा ठाकुर, डा. श्री गोपाल बाहेती, हेमंत भाटी, ललित भाटी, कमल बाकोलिया, राकेष पारिक महेन्द्र सिंह रलावता, विधायक रामनारायण गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अवनीष शर्मा एवं आई.पी.एस. चुनाराम के कार्यालय में आरोपी विधायक कैलाष चैधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थनापत्र लेकर पंहुचे।
पुलिस अधिकारियों द्वारा विधायक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने से इन्कार करने से गुस्साऐ नेताओं की पुलिस अधिकारियों से गर्मागर्मी के माहोल में करीब एक घंटे तक बहस हुई मगर पुलिस अधिकारी किसी कार्यवाही पर तैयार नहीं हुऐ तो कांग्रेसियों में आक्रोष फेल गया और वह पुलिस और गृह मंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुऐ प्रर्दषन करने लगे करीब दो घंटे इसी तरह गतिरोध कायम रहा मुकदमा दर्ज करने से मना करने पर कांग्रेसी नेताओं ने मांग रखी के या तो मुकदमा दर्ज किया जाये या मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाऐ कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अवनीष शर्मा ने कांग्रेसियों की इस मांग को भी खारिज कर दिया। पुलिस के इस नाकारात्मक रवैये से क्षुब्ध होकर सभी नेता पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में धरने पर बैठ गये और राम धुनी गाने लगे बाहर खड़े कार्यकर्ताओं में भी जोष आ गया और उन्होने भी अंदर घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा पुलिस अधीक्षक ने माहौल बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा लिया।
आक्रोषित कंाग्रेसी एस.पी आॅफिस के बाहर धरने पर बैठ कर रामधुनि गाने लगे पुलिस अधिकारियों ने सोच विचार के लिये नेताओं से कुछ समय देने की मांग रखी तो सभी नेता व कार्यकर्ता एस.पी आॅफिस के बाहर आकर धरनार्थियों के साथ बैठ गऐ। इस बीच पुलिस ने कांग्रेसियों की गिरफ्तारी के सारे इन्तेजाम कर लिये और सभी नेता कार्यकर्ताओं गिरफ्तार होने के लिये तैयार भी हो गऐ कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक ने दोनो अध्यक्षों को चैम्बर में बुलाकर मामले में जांच के बाद अन्य किसी भी कार्यवाही के लिये तैयार हो गऐ इस आष्वासन की घोषणा अवनीष शर्मा ने बाहर आकर की तभी कांग्रेसी कार्यकर्ता शांत हुऐ।
धरने और प्रदर्षन में राजेष टंडन, प्रताप यादव, गुलाम मुस्तुफा, लोकेष शर्मा, सुनिल केन, चंद्र शेखर काकू, मुनव्वर कायमखानी, महेष पाराषर, ललित भटनागर, मुजफ्फर भारती, नौरत गुर्जर, सर्वेष पारीक, श्रवण टोनी, नरेष सत्यावना, विवेक पाराषर, वैभव जैन, प्रियदर्षी भटनागर, दिनेष शर्मा, शैलेन्द्र अग्रवाल, दिनेष वासन, सुनिल मोतियानी, बलविंदर सिंह, राकेष धाबाई, सुनिल चैधरी, चंदन सिंह, कमल गंगवाल, अनुपम शर्मा, विकास अग्रवाल, राजकुमार पाण्डया, विजय नागौरा, इमरान सिद्दीकी, सत्यनारायण डिडवानियां अब्दुल रषीद, महेष चैहान, छीतरमल टेपण, अंकुर त्यागी, विष्वास तंवर, रष्मी गोयल, कैलाष कोमल, शमषुद्दीन, हुमायु खान, श्याम प्रजापति, बलराम शर्मा, दीपक धानका ,अनुज टंडन, द्रोपति कोली, मोहम्मद शाकिर, अब्दुल नईम, समरीन, हाजी मोहम्मद शब्बीर खान, वेद प्रकाष चैधरी, नन्द किषोर गुर्जर, निर्मल बरवाल, अमोलक छाबड़ा, सुरेष लद्दड़, मुख्तार अहमद नवाब, रष्मी हिंगोरानी, मनोज कंजर, मनोज बैरवा, जहिर खान, अषरफ बुलंद खान, महेष भाटी, यासिर चिष्ती, सुमित मित्तल, गोपाल शर्मा, आषा तुलवाल सहित सैंकड़ों कांग्रेसी शामिल हुऐ।
