अजमेर- सिन्धु दर्शन यात्रा समिति की ओर 20वीं तीर्थयात्रा का आयोजन लेह लद्धाख में आगामी 23 से 26 जून को किया जायेगा। सिन्धु भवन का लोकार्पण भी किया जायेगा। सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि यात्रा में सम्मिलित होने के लिये कार्यकर्ताओं को यात्रा मार्ग की जानकारी स्वामी काम्पलेक्स में आयोजित बैठक में दी गई। सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाष किषनानी के नेतृत्व में 21 तीर्थयात्रियों का दल विमान से लेह यात्रा करेगें। अजमेर से यात्रा 4 मार्गों से जायेगी जिसमें जम्मू-लेह-मनाली चण्डीगड सडक मार्ग से जायेगें, जिसमें डॉ. नरेन्द्र कोढनाणी के साथ पंजीयन कराया गया है।
राजस्थान से इस वर्ष 300 तीर्थयात्री सम्मिलित किये जायेगें जिसके लिये विभिन्न जिलों में पंजीयन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बीकानेर में 21 फरवरी, पाली में 24 फरवरी व 28 फरवरी को जयपुर में पंजीयन की जानकारी दी जायेगी एवं यात्रा मार्ग की पूर्ण चर्चा कर फार्म भरवाये जायेगें।
बैठक में जी.डी.वृंदाणी, तुलसी सोनी, सुरेश साहू, ईसर भम्भाणी, एम.टी.वाधवाणी, घनश्याम भगत, गोरधन सोनी,रमेश गागनाणी ंसहित विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु आवंटित बजट की शीघ्र घोषणा की मांग-
बैठक में राज्य सरकार द्वारा यात्रा 2015 के लिये 200 तीर्थयात्रियों हेतु 20 लाख रूपये का बजट आवंटित किया गया था। आदेश में जोडी गयी शर्ताें से तीर्थयात्रियों को लाभ नहीं मिल सका है। सभा की ओर से राज्य सरकार से तीर्थयात्रियों को लाभ दिलाने के लिए बजट घोषणा में जोडने की मांग करते हुये इस वर्ष के आवंटित बजट में शीघ्र संशोधित किया जाये जिससे वितीय वर्ष में लाभ मिल सके।
(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
9414705705