भामाशाह योजना: भामाशाह सीडिंग शिविर

ग्राम पंचायत कोटड़ा एवं सरवीना में शिविर
beawar samacharब्यावर, 22 फरवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत कोटड़ा व सरवीना में 22 व 23 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत किशनपुरा व दुर्गावास में 24 व 25 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन होगा। –00–
राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम
जवाजा ब्लाॅक में साढे़ 23 हजार से अधिक बच्चों ने ली खुराक
ब्यावर, 22 फरवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण 21 से 23 फरवरी के तहत जवाजा ब्लाॅक में प्रथम दिन 21 फरवरी को बूथ पर 23 हजार 669 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सी.पी.कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 21 फरवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर पल्स पोलियो की दवा पिलायी गई। जिसके तहत जवाजा ब्लाॅक की सैक्टर पीएचसी जवाजा, किशनपुरा, राजियावास, बड़ाखेड़ा एवं टाॅडगढ़ में 0 से 5 वर्ष तक के 23 हजार 669 बच्चों को विभिन्न बूथ के माध्यम से पल्स पोलियो की दवा पिलायी गई। इस प्रकार 62.69 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम के तहत शेष रहे बच्चों को 22 व 23 फरवरी को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। –00–

error: Content is protected !!