विश्व स्काउट दिवस बेडन पावेल के जन्म दिवस मनाया

स्काउट गाईड का मूल मंत्र, सेवा और अनुशासन

स्काउट गाइड समारोह में श्रेष्ठ स्काउट को पारितोषिक देते हुए अतिथिगण
स्काउट गाइड समारोह में श्रेष्ठ स्काउट को पारितोषिक देते हुए अतिथिगण
स्काउट गाइड समारोह में संघ सचिव ललित चौहान का सम्मान करते हुए अतिथिगण
स्काउट गाइड समारोह में संघ सचिव ललित चौहान का सम्मान करते हुए अतिथिगण
शाहपुरा जिला भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ की ओर से स्काउट गाइड आंदोलन के संस्थापक राबर्ट स्टिेफैंशन स्मिथ बेडन पावेल की जयंती शिवपुरा प्रशिक्षण केंद्र पर समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
पूर्व ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल बसेर के मुख्य आतिथ्य, संघ के उपप्रधान शंकरलाल अग्रवाल व सरपंच रामधन जाट के विशिष्ट आतिथ्य व संस्था के चौयरमेन भंवरलाल शर्मा के सानिध्य तथा स्थानीय संघ के उप प्रधान मूलचन्द पेसवानी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बालिकाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
मुख्य अतिथि रामेश्वर बसेर ने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स हमेशा बिना किसी प्रकार के भेदभाव, संकीर्णता, धर्म, संप्रदाय, जाति से ऊपर उठकर बंधुत्व और भाईचारे की भावना के साथ जीवन व्यतीत करते है। उन्होंने कहा कि स्काउट और गाईड संगठन का मूल मंत्र, सेवा और अनुशासन है। उन्होंने कहा कि अनुशासित देश तेजी से तरक्की करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने जीवनकाल में अनेक कठिनाईयों और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, किन्तु संयमित और अनुशासित रहकर युवा इन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है तथा इन युवाओं के कंधों पर भारत को गौरवान्वित करने की महती जिम्मेदारी है।
समारोह में संघ के उप प्रधान मूलचन्द पेसवानी ने कहा कि स्काउट्स गाइड्स बच्चों को स्वावलंबी बनाने में खास मदद करता है, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें भागीदारी करना चाहिए। स्काउट्स गाइड्स स्वावलंबी बनाने के साथ ही आत्मरक्षा और हिम्मत पैदा करता है तथा सही रास्ता दिखाने में युवाओं को मदद करता है। स्काउट्स गाइड्स से जुड़े बच्चों में सामाजिक कार्यों को करने और एक दूसरे को सहयोग करने की भावना विकसित होती है। लिहाजा ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुडक़र लाभ उठाएं।
चैयरमेन भंवरलाल शर्मा ने कहा कि स्काउ्टस एवं गाइड्स देश के विकास में अपनायोगदान देकर भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि स्काउट हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य करने एवं जटिल परिस्थितियों का सामना करने की शिक्षा देता है।
स्थानीय संघ सचिव ललित कुमार चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए बताया की भारत में बेडेन पॉवल द्वारा स्थापित स्काउट संगठन का भारत में मदन मोहन मालवीय, हृदयनाथ कुंजरू, श्रीराम वाजपेयी के प्रयासों से भारत स्काउट गाइड संगठन की स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर स्थानीय संघ सचिव की अगुवाई में उपस्थित सभी स्काउटर गाइडर, स्काउट गाइड ने अनुशासन, राष्ट्रभक्ति, विश्व बंधुत्व भाव, सेवा भाव, स्वावलम्बी जीवन जीने का संकल्प लिया।
संघ के कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा व गाइडर उर्मिला पाराशर ने प्रेरणास्पद गीतों की प्रस्तुति दी। समारोह में स्काउटरों ने विभिन्न स्काउट गतिविधियों, पिरामिड, पेड़ पर चढ़ने व खेलों का प्रदर्शन किया। समारोह का संचालन संयुक्त सचिव उर्मिला पाराशर ने किया। समारोह में सरपंच रामधन जाट ने पहुंच कर प्रतियोगिता का अवलोकन किया तथा शिविर केंद्र के विकास का आश्वासन दिया। समारोह में गाइडर रश्मि व्यास, स्काउटर चंद्रशेखर, चंद्रप्रकाश, गणेश सुगंधी, रमेश पेसवानी भी मौजूद रहे।
स्थानीय संघ सचिव का किया अभिनंदन
समारोह में अगले माह राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो रहे स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव ललित कुमार चौहान का संगठन की ओर से उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया। चौयरमेन भंवरलाल शर्मा ने साफा बंधवा तथा रामेश्वरलाल बेसर व शंकरलाल अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर चौहान ने कहा कि राजकीय सेवा से सेवानिवृति के उपरांत भी वो स्काउट आंदोलन से जुड़े रहेगें।
प्रतियोगिताओं में ये रहे अव्वल
स्काउट केंद्र पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में क्विज में गोविंद कुम्हार प्रथम व शिवराज रेगर द्वितीय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रभात रेगर प्रथम व पूजा धाकड़ द्वितीय, चित्रकला में पूजा खाती प्रथम व सुमन कलिजंरी, निबंध में आंचल धाकड़ प्रथम व निशा रेगर द्वितीय, सामूहिक गीत में पूजा माली एंड दल प्रथम व निशा एंड दल द्वितीय, एकल नृत्य में ममता वैष्णव प्रथम व निधि जाट द्वितीय, एकल गीत में गोविंद कुम्हार प्रथम रहे।
-मूलचंद पेसवानी

error: Content is protected !!