किरण माहेश्वरी गुरूवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में करेगी कई लोकार्पण

kiranअजमेर 24 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी गुरूवार 25 फरवरी को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
आदर्श मण्डल अध्यक्ष सेाहन शर्मा ने बताया कि लोकार्पण माखुपुरा पहाड़ी पर नवनिर्मित उच्च जलाशय का लोकार्पण दोपहर 12 बजे होगा। झलकारी बाई मण्डल के अध्यक्ष बलराज कच्छावा ने बताया कि अपरान्ह 12ः30 बजे परबतपुरा में अजमेर की पेयजल वितरण प्रणाली के सुढृढ़ीकरण की परियोजना के अन्तर्गत जलाशय का लोकार्पण करेंगी। जिसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनीता भदेल महिला एवं बाल विकास मंत्री राजस्थान सरकार, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी के रूप में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, अजमेर विकास प्राधिकरण चेयरमैन श्री शिवशंकर जी हेडा, नगर निगम महापौर धर्मेंद्र गहलोत, उपमहापौर संपत सांखला, जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल, तिलक सिंह रावत, जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकारिणी, बूथ अध्यक्ष, पार्षद, समस्त भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रियवासी उपस्थित रहेगे।
आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश कुमार खींची ने बताया कि आदर्श आंगवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण समारोह दोपहर 01 बजे माली मौहल्ला सामुदायिक भवन डिग्गी तालाब के पास व ट्राम्बे स्टेशन पर आंगनबाड़ी का लोकार्पण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के मुख्य अतिथिय व अध्यक्षता श्रीमती अनीता भदेल महिला एवं बाल विकास मंत्री राजस्थान सरकार, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी के रूप में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, अजमेर विकास प्राधिकरण चेयरमैन श्री शिवशंकर जी हेडा, नगर निगम महापौर धर्मेंद्र गहलोत, उपमहापौर संपत सांखला, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व विधायक हरिश झामनानी, मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, शहर जिला मंत्री नरपत सिंह कच्छावा, अमृत नाहरिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश मारू, पूर्व पार्षद पवन सिवासिया, क्षेत्रीय पार्षद व पार्टी के पार्षद, जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकारिणी, बूथ अध्यक्ष व क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

मुकेश कुमार खींची
आर्य मण्डल अध्यक्ष
भाजपा
मो. 9799126685

error: Content is protected !!